Lucknow: जयपुरिया में धूमधाम से मना 26वां दीक्षांत समारोह, 262 छात्र-छात्राओं को बांटे गए डिप्लोमा

Lucknow: रविवार को जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 26वें दीक्षांत समारोह को राजधानी स्थित संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। इस दौरान 262 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा बांटे गये।

Shashwat Mishra
Published on: 5 Jun 2022 11:34 AM GMT
Lucknow News in Hindi
X

जयपुरिया प्रबंधन संस्थान ने 26वां दीक्षांत समारोह मनाया 

Lucknow: रविवार को जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Jaipuria Institute of Management) के 26वें दीक्षांत समारोह को राजधानी स्थित संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह के दौरान पीजीडीएम, पीजीडीएम फिनांशियल सर्विसेज, व पीजीडीएम रिटेल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के 262 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा बांटे गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार तिवारी, प्रबंध निदेशक - अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, प्रौद्योगिकी एवं अनुषंगियां (आईबी, टी एंड एस), स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को सफलता के मंत्र बताये और दीक्षांत समारोह के अवसर पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान आंशी मित्तल को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर (फीमेल) और गौरव पाण्डेय को बेस्ट मेल स्टूडेंट का अवॉर्ड मिला।

'दीक्षांत समारोह रोमांचक और चुनौतीपूर्ण यात्रा की शुरुआत

इस मौके पर जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Jaipuria Institute of Management) के अध्यक्ष शरद जयपुरिया (President Sharad Jaipuria) ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह आपके जीवन में एक नई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण यात्रा की शुरुआत है। खासकर जब वैश्विक अर्थव्यवस्था तेज़ गति से बदल रही है। मानवीय संबंधों के मूल्यों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने छात्रों के साथ जीवन के महत्वपूर्ण पहलु साझा करते हुए कहा कि नौकरी के भौतिक पहलुओं पर कभी ध्यान न दें, संबंध निर्माण पर ध्यान दें। सही मायने में आपको सफलता तभी मिलेगी, जब आपके आसपास के लोग आपके सहयोग से सफलता प्राप्त करेंगे। मुझे विश्वास है कि आप अपने ज्ञान, कौशल और आपके द्वारा अर्जित सकारात्मक दृष्टिकोण से अर्थव्यवस्था में योगदान देंगे।


निदेशक ने आत्म जागरूक और आगे बढ़ने का दिया संदेश

जयपुरिया की निदेशक डॉ. कविता पाठक (Director of Jaipuria Dr. Kavita Pathak) ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभी छात्रों को कोविड-19 के कठिन समय से सफलता पूर्वक गुजरने के लिए बधाई दी। जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "पहला स्तंभ यह है कि आप कौन हैं यानी आत्म-जागरूक बनें, और दूसरा स्तंभ जीवन में आगे बढ़ना है।" संस्थान के मेधावी छात्रों को दीक्षांत समारोह के दौरान मेडल देकर सम्मानित किया गया।


इन्हें मिले पदक

  • पीजीडीएम स्वर्ण पदक: अक्षय गट्टानी
  • पीजीडीएम रिटेल स्वर्ण पदक: गौरव पाण्डेय
  • पीजीडीएम फिनांशियल सर्विसेज स्वर्ण पदक: व्योम अगरवाल
  • पीजीडीएम रजत पदक: आंशी मित्तल
  • पीजीडीएम रिटेल रजत पदक: मुस्कान मिधा
  • पीजीडीएम फिनांशियल सर्विसेज रजत पदक: अनिन्द दीक्षित
  • पीजीडीएम कांस्य पदक: श्रेया सोनी
  • पीजीडीएम रिटेल कांस्य पदक: हिमांशु धवन
  • पीजीडीएम फिनांशियल सर्विसेज कांस्य पदक: मनस्वी श्रीवास्तव

थ्रस्ट के क्षेत्र में इन्होंने मारी बाज़ी

  • बिज़नेस एनालिटिक्स - अंशुमान शुक्ला
  • फाइनेंस - अक्षय गट्टानी
  • मानव संसाधन - अवनीत कौर खुराना
  • आईटी और संचालन प्रबंधन - श्रुति सिंह
  • मार्केटिंग - सृजन अग्रवाल, श्रीश मिश्रा
  • रिटेल मैनेजमेंट - गौरव पाण्डेय

क्या बोले बेस्ट स्टूडेंट्स?

  • स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर (फ़ीमेल) आंशी मित्तल ने कहा, "इस सम्मान को पाकर मैं बहुत उत्साहित और आभारी हूं। मेरे अकादमिक और पाठ्येतर प्रयासों की सराहना करने के लिए मैं जयपुरिया के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं।"
  • स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर (मेल) गौरव पाण्डेय ने कहा, "मैं इस उपलक्ष्य पर अपने सभी साथियों को बधाई देता हूँ। ये अवार्ड मैं अपने सभी बैचमेट्स को समर्पित करता हूँ"

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मुख्य सचिव, रिटायर्ड आईएएस अफसर आलोक रंजन, फाउंडेशन फॉर एडवांसिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत कृष्णा, जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट के अध्यक्ष शरद जयपुरिया, उपाध्यक्ष श्रीवत्स जयपुरिया और संस्थान की निदेशक डॉ. कविता पाठक मौजूद रहे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story