×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

KGMU में Registration कराना होगा आसान, अब इन नंबरों पर फ़ोन कर बुक कराएं ऑनलाइन OPD

Lucknow News Today: KGMU ने फोन द्वारा अपायंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अब एक और वैकल्पिक फोन लाइन की व्यवस्था की है।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Shreya
Published on: 28 April 2022 8:11 PM IST
KGMU में Registration कराना होगा आसान, अब इन नंबरों पर फ़ोन कर बुक कराएं ऑनलाइन OPD
X

केजीएमयू (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Lucknow News Today: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में अक्सर मरीज़ों को पर्चा बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन, अब इसे सरल करने का मन बना लिया गया है। बता दें कि केजीएमयू में रोज़ाना 3000 से अधिक मरीज़ ओपीडी में आते हैं। वहीं, यहां न सिर्फ़ उत्तर प्रदेश, बल्कि मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड के भी मरीज़ों का दबाव रहता है। जिसकी वजह से केजीएमयू में रजिस्ट्रेशन करवाना बड़ी टेढ़ी खीर साबित होता है। लेकिन, अब प्रशासन द्वारा जारी किए गए एक और नम्बर से सुविधा आसान हो सकेगी।

इन फ़ोन नंबरों पर कॉल कर बुक करें ऑनलाइन ओपीडी

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू निरंतर इस प्रयास में है कि मरीज़ो को ऑनलाइन व्यवस्थाओं का लाभ दे सके। इसी क्रम में KGMU ने फोन द्वारा अपायंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया को आसान बनाने का एक और प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि KGMU में ऑनलाइन ओपीडी अपॉइंटमेंट लेने के लिए, अब एक और वैकल्पिक फोन लाइन की व्यवस्था कर दी गयी है।

यह नंबर है- 0522 3539333। इस नयी फोन लाइन के साथ-साथ मरीज़ पुराने नंबर - 0522 225880 पर कॉल करके भी अपॉइंटमेंट बुक करा सकते है। किसी कारणवश फोन न लगने की स्थिति में, मरीज़ 8887019134 CUG नंबर पर SMS करके अगले दिन का OPD अपायंटमेंट ले सकते हैं। यह सेवायें KGMU के कॉल सेंटर में सुबह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक उपलब्‍ध हैं।

वेबसाइट पर जाकर भी कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

डॉ. सुधीर ने बताया कि जो मरीज़ इंटरनेट सेवायों का प्रयोग करके अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं, वे www.ors.gov पर जाकर, आधार नंबर के प्रयोग से अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं। यह सभी विकल्प विभिन्न मरीज़ों की अभिगम्यता को ध्यान में रखते हुए बनाए गये हैं। इन सब ऑनलाइन विकल्पों के अतिरिक्त मरीज़ केजीएमयू ओपीडी परिसर में ऑफलाइन रेजिस्ट्रेशन भी करवा सकता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story