TRENDING TAGS :
Lucknow: लोहिया संस्थान आज मनाएगा दूसरा स्थापना दिवस, IIT कानपुर के साथ होगा MoU
Lucknow News: दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर आईआईटी कानपुर व लोहिया संस्थान डिजिटल हेल्थ व आर्टिफिशियल इंटलीजेंस का एक एमओयू साइन करेगा।
Lucknow News: आज गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान अपना दूसरा स्थापना दिवस समारोह मनाएगा। निदेशक सोनिया नित्यानंद ने बताया कि जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मभूषण डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी व्याख्यान देंगे।
निदेशक के अनुसार, दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर आईआईटी कानपुर व लोहिया संस्थान डिजिटल हेल्थ व आर्टिफिशियल इंटलीजेंस का एक एमओयू साइन करेगा। इससे मरीजों में किसी भी बीमारी का पता समय रहते तकनीकी माध्यम से लगाया जा सकेगा। जिससे समय रहते रोग की पहचान होगी और मरीज का इलाज जल्द शुरू हो सकेगा।
बीएससी नर्सिंग कोर्स के पहले सत्र की जनवरी में होगी शुरुआत
संस्थान की निदेशक सोनिया नित्यानंद ने बताया कि जनवरी 2023 से संस्थान में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी शुरू होगी। इस पाठ्यक्रम में शुरू होने वाले पहले सत्र में 40 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।