×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: नए डीजीपी को लेकर आज बैठक, भेजा जाएगा केन्द्र में तीन नामों का पैनल

उत्तर प्रदेश में नया डीजीपी कौन होगा। इसके लिए पिछले काफी दिनों से चल रही कवायद के बाद आज तीन अंतिम नामों का चयन कर केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा।

Shreedhar Agnihotri
Published on: 29 Jun 2021 1:08 PM IST (Updated on: 29 Jun 2021 1:08 PM IST)
Who will be the new DGP in Uttar Pradesh?
X

नए डीजीपी को लेकर आज बैठक: फोटो- सोशल मीडिया  

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में नया डीजीपी कौन होगा। इसके लिए पिछले काफी दिनों से चल रही कवायद के बाद आज तीन अंतिम नामों का चयन कर केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा। इसके लिए आज मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी अपर मुख्य सचिव अवननीश कुमार अवस्थी और नियुक्ति विभाग से सम्बद्व अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पैनल में शामिल आईपीएस अधिकारियों में आज तीन अधिकारियों का चयन किया जाना है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के वर्तमान पुलिस महानिदेशक हितेश कुमार अवस्थी 30 जून को रिटायर होने जा रहे हैं। इसलिए नए पुलिस महानिदेशक की तैनाती होनी हैं। इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री की सहमति के बाद तीन नामों को केन्द्र सरकार भेज दिया जाएगा।

वरिष्ठता के आधार पर इन अधिकारियों ने नाम भी

संभावना इस बात की है कि वरिष्ठता के आधार पर नासिर कमाल, मुकुल गोयल और आरपी सिंह का नाम ही ऊपर आएगा। पर राजकुमार विश्वकर्मा के नाम से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

सत्ता में आनन्द कुमार की अच्छी पकड़ है

डीजी जेल आनन्द कुमार ने अपनी कार्यशैली से प्रदेश की जेलों के हालात में काफी बदलाव किया है। इसके पहले वह एडीजी ला एण्ड आर्डर के पद पर भी रहे। 2023 में आनन्द कुमार का रिटायरमेंट हैं। सत्ता में आनन्द कुमार की अच्छी पकड़ बताई जाती है। वह काफी प्रबल दावेदारों में हैं। डीजी इंटलीजेंस के पद पर तैनात देवेन्द्र सिंह चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। चौहान का रिटायरमेंट 2023 में होना है।

लखनऊ के एसएसपी रहे अनिल कुमार अग्रवाल भी 1988 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। इस समय वह केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। 2023 में रिटायर होने वाले अनिल कुमार अग्रवाल डायल 100 के पद पर रह चुके हैं। इनके अलावा 1985 के आईपीएस अधिकारी अरूण कुमार का नाम आता है जो प्रतिनियुक्ति पर डीजी आरपीएफ के पद पर तैनात है। इनके अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों में 1987 बैच के विश्वजीत महापात्रा तथा गोपाल लाल मीणा के अलावा सुजानवीर सिंह के नाम भी शामिल हैं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story