×

PM AWAS Yojana: लोकसभा चुनाव से पहले गरीबों पर मेहरबान सरकार, लाखों को मिलेगा अपना पक्का 'घर', ऐसे करें एप्लाई

PM AWAS Yojana: मोदी सरकार ने आवास योजना के तहत यूपी के लिए 1,44,220 आवास की स्वीकृति पर अपनी मुहर लगा दी है। अगले महीने 13 अगस्त तक सभी पात्र परिवारों को आवास आवंटित किए जाएंगे।

Archana Pandey
Published on: 15 July 2023 2:10 PM IST (Updated on: 15 July 2023 2:53 PM IST)
PM AWAS Yojana: लोकसभा चुनाव से पहले गरीबों पर मेहरबान सरकार, लाखों को मिलेगा अपना पक्का घर, ऐसे करें एप्लाई
X
Houses under pm awas scheme for up (Image- Social Media)

PM AWAS Yojana: उत्तर प्रदेश में अपनी छत की चाहत रखने वाले गरीबों के लिए बेहद अच्छी खबर हैं। जल्द ही लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के गरीबों को उनका अपना घर मिलने जा रहा है। मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत राज्य के लिए 1,44,220 आवास की स्वीकृति पर अपनी मुहर लगा दी है।

योजना के तहत आवास स्वीकृत होने के बाद अब प्रदेश सरकार की ओर से यूपी में ग्रामीणों को आवास देने की कार्रवाई की जाएगी। अगले महीने 13 अगस्त तक अनुसूचित जाति/जनजाति के पात्र परिवारों में से कम से कम 60 प्रतिशत और सभी पात्र परिवारों को आवास आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही योजना के तहत राज्य 21,68,574 आवास गरीबों को बांटने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इसके अलावा यूपी सर्वाधिक आवास स्वीकृत कराने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाला राज्य बन जाएगा।

राज्य में 34,72 लाख परिवारों को मिल चुके हैं आवास

प्रधानमंत्री आवास और आवास प्लज योजना के तहत अब तक राज्य में कुल 34,72 लाख परिवारों को आवास बांटे जा चुके हैं। इनमें से 29.70 लाख से अधिक का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष बाकी का अभी निर्माण हो रहा है। इन सभी आवासों को निर्माण 2024 तक पूरा किया जाएगा।

बता दें कि 18 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को यूपी में अतिरिक्त आवास आवंटित करने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद शुक्रवार को मंत्रालय की तरफ से अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास को अतिरिक्त आवास स्वीकृत होने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा है कि 2.95 करोड़ आवास के लक्ष्य को पाने के लिए योजना को मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

PMAY के तहत आवास के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

इसके लिए सबसे पहले PMAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद मेन पेज पर ‘नागरिक आकलन’ विकल्प पर क्लिक करने के बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘ऑनलाइन आवेदन’ चुनें। यहां चार ऑप्शन में से In Situ Slum Redevelopment (ISSR) विकल्प को चुनें।

अब अगले पेज पर अपना आधार नंबर, नाम और अन्य विवरण भरें। इसके बाद अपने आधार विवरण को वेरीफाई करने के लिए ‘Check’ पर क्लिक करें| इसके बाद यहां दिखाई देने वाले सभी कॉलम में जरूरी जानकारी को ध्यान से भरें। अब कैप्चा डालें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक कर दें। अब आपका PMAY 2023 ऑनलाइन आवेदन हो चुका है।



Archana Pandey

Archana Pandey

Next Story