TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय व भू-गर्भ जल विभाग के बीच MoU, जल नमूने के परीक्षण में करेगा मदद
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा शुक्रवार को एक समझौता हुआ। विश्वविद्यालय का भूगर्भ विभाग जल नमूना परीक्षण में मदद करेगा।
Lucknow News Today: भूजल दोहन, विकास, संचयन एवं संरक्षण के मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) एवं भूगर्भ जल विभाग (Ground Water Department) द्वारा शुक्रवार को एक समझौता हुआ। विश्वविद्यालय का भूगर्भ विभाग (Geology Department) जल नमूना परीक्षण में मदद करेगा। भौतिक, रसायनिक परीक्षण, भारी धातु विश्लेषण, जीवाणु पैरामीटर परीक्षण में यह सहयोग देगा। भूजल स्तर व गुणवत्ता के दीर्घकालीन प्रबंधन में यह एक प्रमुख भूमिका निभायेगा। दोनों संस्थायें संयुक्त परियोजनाओं का संचालन करेगी, जिसमें शोध द्वारा बौद्धिक संपदा का उत्पादन होगा एवं कर्मचारियों को ज्ञान आधारित प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जायेगी।
इन संस्थाओं के लिए कर रहा कार्य
गौरतलब है कि भूगर्भ विज्ञान विभाग (Geology Science Department) एक प्रतिष्ठित विभाग है, जिसका योगदान भारत की अनेक महत्वपूर्ण संस्थाओं को प्राप्त है। जिसमें ओएनजीसी, एमएमटीसी, जीएसआई, बीरबल साहनी जैसे संस्थान हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रो. आईबी सिंह, प्रो. एमपी सिंह जैसे वरिष्ठ विद्वानों ने इस विभाग का गौरव बढ़ाया। भूजल दोहन व शुद्धता पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
विश्वविद्यालय की होगी कमाई
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof. Alok Kumar Rai) एवं भूजल विभागाध्यक्ष डॉ. वीके उपाध्याय ( Ground Water Department Head Dr. VK Upadhyay) ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। तीन वर्ष के इस समझौते में वृहद् रूप से सैम्पल टेस्टिंग की जाएगी और जिससे लखनऊ विश्वविद्यालय को आर्थिक आय भी होगी। इस एमओयू के दौरान वर्तमान समय के भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय मिश्रा एवं डाक्टर राजेश सिंह और भूगर्भ जल विभाग के अमोद कुमार व पुनीत मौर्या व जैनेंद्र कुमार उपस्थित थे।