×

Lucknow: मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव को धमकाने वाले का अभी तक पुलिस को नहीं मिला सुराग

Lucknow: यूपी पुलिस अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव को धमकाने वाले का पता नहीं लग सकी है।

Shiva Sharma
Published on: 20 Jun 2022 8:49 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

अपर्णा यादव। (Social Media)

Lucknow: हाईटेक संसाधनों से लैस यूपी पुलिस (UP Police) अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Former Chief Minister Mulayam Singh Yadav) की बहु अपर्णा यादव (aparna yadav) को धमकाने वाले का पता नहीं लग सकी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद भी अब तक हमलावर को तलाश करने में नाकाम साबित हो रही है। व्हाटस एप कॉल के ज़रिये अपर्णा यादव को शख्स ने AK 47 से हत्या करने की धमकी देते हुए 72 घण्टे का समय दिया था। उस शख्स को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पायी है पुलिस सूत्रों की माने तो वीपीएन(वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के ज़रिये अपर्णा यादव को धमकी दी गयी थी जिसको ट्रैक भी ख़ास मुमकिन नहीं ऐसे में किस शख्स ने उनको धमकाया है इस बात का पता 4 दिन बीतने के बाद भी नाही पता चल सका है |

15 जून को मिली थी धमकी

भाजपा नेत्री अपर्णा यादव (bjp leader aparna yadav) के सरकारी पीएसओ दिलीप सिंह ने गौतमपल्ली थाने में बीती 15 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमे अपर्णा यादव के नंबर पर वत्स एप्प कॉल के ज़रिये 971569781862 से धमकी भरी कॉल कई थी जिसने शख्श ने कहा था की वो उसकी AK 47 से हत्या करा देगा और उसके पास सिर्फ 72 घंटे का समय है ऐसे में अपर्णा यादव (bjp leader aparna yadav) ने असुरक्षा जताते हुए थाने मं पुलिसकर्मियो से उक्त शख्श के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी लेकिन 4 दिन स ज़्यादा बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग धमकाने वाले का पता नहीं |

एक ही नंबर से 3 लोगों को मिली धमकी

सूत्रों के मुताबिक बीते शुक्रवार को भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी भी धमकी भरा कॉल आया था जब इस मामले की जांच की जा रही थी तभी पता चला की जिस नंबर से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी मिली है उसी नंबर से लखनऊ की भाजपा नेता अपर्णा यादव (bjp leader aparna yadav) व सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ( Central Shia Waqf Board former chairman Wasim Rizvi) को धमकी मिली थी जिसकी एफआईआर 17 जून को चौक कोतवाली में दर्ज है यही नहीं भोपाल क्राइम क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित तिवारी ने चौक कोतवाली के साथ साथ गौतमपल्ली कोतवाली के संपर्क कर एफआईआर का विवरण माँगा है और साथ ही मामले की जांच प्रणाली भी जानी है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story