×

Lucknow News: सस्ती दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए KGMU मेडिकल स्टोर में तैनात किए गए फार्मासिस्ट

Lucknow News Today: केजीएमयू की कुलसचिव रेखा एस चौहान के आदेश जारी करते हुए हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के मेडिकल स्टोर में 15 नियमित फार्मासिस्टों को तैनात किया है।

Sunil Mishraa
Published on: 19 Jan 2023 9:22 PM IST
KGMU deployed Pharmacists in Medical Store
X

KGMU deployed Pharmacists in Medical Store (Social Media) 

Lucknow News Today: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) में सस्ती दवाओं को रोकने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नियमित फार्मासिस्ट की तैनाती कर दी गई है। अब तक मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट तैनात नही थे, जिस वजह वहां हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के जरिए गरीब मरीजों को मिलने वाली सस्ती दवाओं की कालाबाजारी कर मार्केट में महंगे दाम में बेची जाती थी।

केजीएमयू की कुलसचिव रेखा एस चौहान के आदेश जारी करते हुए हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के मेडिकल स्टोर में 15 नियमित फार्मासिस्टों को तैनात किया है। इन पर दवाओं के रख-रखाव से लेकर दूसरी जिम्मेदारी होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इनकी जिम्मेदार तय होगी। कुलसचिव ने पांच से सात साल से एक काउंटर पर जमे फार्मासिस्टों को एचआरएफ भेजा है। यह पहला मौका है जब फार्मासिस्टों के पटल परिवर्तन आदेश में पूर्व में तैनाती का स्थान व वर्ष का भी जिक्र किया गया है।

केजीएमयू में 15 एचआरएफ के मेडिकल स्टोर हैं। इनमें 30 से 70 फीसदी कम कीमत पर मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। रोजाना ओपीडी में पांच से छह हजार मरीज आ रहे हैं। जबकि 4500 बेड हैं। सभी बेड भरे होते हैं। इन काउंटर पर भर्ती व ओपीडी मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं मुहैया कराई जा रही हैं। ज्यादातर दवा काउंटर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भरोसे संचालित हो रहे थे। नतीजतन बड़ी संख्या में मरीजों की दवाओं की कालाबाजारी हो रही थी।

दरअसल, बीते वर्ष एसटीएफ ने दवाओं की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया था। इसमें आउटसोर्सिंग कर्मचारी भी पकड़ा गया था। जांच के बाद 10 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया। अब केजीएमयू प्रशासन ने एचआरएफ काउंटर पर नियमित फार्मासिस्टों की तैनाती का फैसला किया।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story