×

Barish Ka Video: राजधानी में तेज हवाओं के साथ बरसे बदल, बारिश ने दी गर्मी से राहत

Lucknow News: राजधानी में रविवार दोपहर रिमझिम बारिश ने शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत देने का काम किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 4 July 2021 2:39 PM IST
Aaj Ka Mausam
X
बारिश में जाते लोग (फोटो- न्यूजट्रैक)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है। लू और उमस से परेशान होने के बाद आज यूपी के लोगों को थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश दर्ज की जा रही है। साथ ही राजधानी लखनऊ का मौसम (Lucknow Ka Mausam) भी सुहाना हो गया है। राजधानी में भी रविवार दोपहर रिमझिम बारिश ने शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत देने का काम किया है।

राजधानी में आज यानी रविवार सुबह से ही लोग उमस भरी गर्मी व तेज धूप से बेचैन थे, लेकिन जैसे ही रिमझिम बारिश शुरू हुई, लोग बारिश का लुत्फ उठाने के लिए घर से बाहर निकल पड़े। राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है।

वहीं, बारिश में भी बाइक चालक सफर करते रहे। रिमझिम बारिश के बाद आसमान में बादल छाए रहे। बता दें कि भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। स्थिति ऐसी थी कि अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के पास तक पहुंच जा रहा था। लेकिन रिमझिम बारिश से पारा लुढका है। जिससे लोगों को राहत मिली है।

मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी बारिश की संभावना

आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से पहले ही बारिश के आसार (Barish Ke Aasar) जताए गए थे। विभाग ने बताया था कि यूपी के ज्यादातर जिलों में गर्मी और उमस के बीच बारिश हो सकती है। वहीं, यूपी के कुछ हिस्सों मे अगले 24 घंटें में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। बता दें कि प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बताया गया है कि यूपी में 7 जुलाई तक बारिश एक बार फिर से सक्रिय हो सकती है।

यूपी में इस हफ्ते बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में उत्तर प्रदेश का मौसम (UP Ka Mausam) सुहाना बना रह सकता है। हालांकि यूपी के कई जिलों में तापमान गर्म रहेगा और हल्की बूंदाबांदी ही होगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story