×

Lucknow: रिजर्व पुलिस लाइन में योग की पाठशाला, अफसरों के साथ कर्मचारियों ने भी किया योग

Lucknow News: पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर इस योग महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में योग करने पहुंचे थे।

Shiva Sharma
Published on: 21 Jun 2022 10:45 AM IST
international yoga day 2022
X

रिसर्व पुलिस लाइन में योग की पाठशाला (फोटो: सोशल मीडिया )

Lucknow News: विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day 2022) के मौके पर जहां भारत भर में लोग योग कर रहे थे। वही लखनऊ के रिज़र्व पुलिस लाइन (Lucknow Reserve Police Line) में भी अफसर समेत पुलिस कर्मचारी व उनके परिवार भी योग (yoga day 2022) लींन में डूबे थे । आज सुबह से ही लखनऊ के कई पार्को व प्रतिष्ठानों में लोग योग कर रहे थे, पुलिसकर्मी भी इससे दूर नहीं थे ।

पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर इस योग महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में योग करने पहुंचे थे। वही लखनऊ कमिश्नरेट के दोनों जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर, पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त समेत रिज़र्व पुलिस लाइन में तैनात समस्त पुलिसकर्मी व वहां निवास करने वाले समस्त पुलिस परिवार के लोगो ने इस योग में हिस्सा लेकर योग कि पाठशाला में शामिल हुए ।

विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (photo: social media )

इस योग पाठशाला का आयोजन भाग्योदय फाउंडेशन की ओर से कराई गयी थी, जिसमे संस्थापक राम महेश मिश्रा के साथ योग गुरु प्रशांत शुक्ल ने सबको समस्त तरीके के योग कराये। जिसमे कई प्रकार के व्यायाम से लेकर सेहत को बेहतर रखने की तरकीब वाले योग शामिल रहे । इस योग की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई जो एक घंटे तक रिज़र्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में चली और फिर 8 बजे इसका समापन हुआ ।

विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (photo: social media )

कौन कौन अफसर थे पुलिस लाइन में शामिल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को विश्व पटल की और ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए समस्त विभाग के लोग भी योगदान कर रहे हैं। लेकिन अधिकतम व्यस्थता व विशेष ड्यूटी व लॉ एंड आर्डर संभालने के बावजूद भी लखनऊ कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अफसर शामिल हुए। जिसमे पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर पियूष मोर्डिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम नीलाब्जा चौधरी, पुलिस उपायुक्त नार्थ एस0 चिनप्पा, पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमार आनंद, पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक, पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोमेन बर्मा, पुलिस उपायुक्त साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी,पुलिस उपायुक्त हेडक्वाटर रईस अख्तर, पुलिस उपायुक्त इंटेलीजेंस श्याम नारायण चौधरी,पुलिस उपायुक्त यातायात सुभाष चंद्र शाक्य,पुलिस उपायुक्त क्राइम प्रमोद कुमार तिवारी व समस्त अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस लाइन में प्रशिक्षण कर रहे पुलिसकर्मी व अफसरों के परिवारजनों ने भी इस योग में हिस्सा लिया ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story