TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AAP का आरोप- 'योगी सरकार दल‍ित उत्‍पीड़न, महिलाओं के ख‍िलाफ अपराध, भ्रष्‍टाचार और कुपोषण में नंबर 1'

Lucknow News: आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से आठ जुलाई से शुरू सदस्‍यता अभियान के एक माह पूरा होने के साथ इसे पंद्रह द‍िन के ल‍िए और बढ़ा द‍िया गया है।

Shashwat Mishra
Written By Shashwat MishraPublished By Shweta
Published on: 7 Aug 2021 10:28 PM IST
AAP का आरोप- योगी सरकार दल‍ित उत्‍पीड़न, महिलाओं के ख‍िलाफ अपराध, भ्रष्‍टाचार और कुपोषण में नंबर 1
X

Lucknow News: आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से आठ जुलाई से शुरू सदस्‍यता अभियान के एक माह पूरा होने के साथ इसे पंद्रह द‍िन के ल‍िए और बढ़ा द‍िया गया है। शन‍िवार को पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह के साथ प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने यह जानकारी साझा की। इस मौके पर राज्‍यसभा सांसद ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा क‍ि 'योगी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में सूबे को नर्क बनाने और यूपी का बेड़ा गर्क करने का काम क‍िया है।'

दिल्ली में होर्डिंग लगवा रखी हैं

आप राज्यसभा सांसद संजय स‍िंह ने कहा क‍ि 'प्रचार प्रेमी इस सरकार ने यूपी ही नहीं, द‍िल्‍ली तक में हर सौ मीटर पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगवा रखी हैं। इसमें योगी अपनी सरकार को नंबर वन बता रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं क‍ि योगी सरकार आख‍िर क‍िस चीज में खुद को नंबर वन बता रहे हैं। दरअसल, योगी सरकार दल‍ित उत्‍पीड़न, महिलाओं के ख‍िलाफ अपराध, भ्रष्‍टाचार इत्‍याद‍ि में नंबर वन है। स्‍वास्‍थ्‍य सेेवाओं की बात करें तो यूपी का नंबर देश में 21वां है। श‍िक्षा के मामले में यूपी 18वें पायदान पर है। हां, कुपोषण में यूपी नंबर वन है।'

भाजपा सरकारी पैसों का इस्तेमाल अपने प्रचार में कर रही

आप यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि 'योगी सरकार अन्‍न महोत्‍सव मनाकर लोगाेें की गरीबी का तमाशा बनाने का काम कर रही है। पांच कि‍लो अनाज के ल‍िए लोगों को पांच-पांच घंटे बैठाया जा रहा है। सरकारी पैसे का इस्‍तेमाल भाजपा अपने प्रचार के ल‍िए कर रही है। अन्‍न महोत्‍सव में जो झोला द‍िया जा रहा है, उस पर भाजपा के पचासों नेताओं की फोटो के साथ पार्टी का चुनाव च‍िह्न भी बना हुआ है। ऐसे में राज्‍यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए।' उन्होंने कहा कि 'यह अन्‍न महोत्‍सव दरअसल सरकार के पैसे से पार्टी का प्रचार करने की भाजपा की एक योजना मात्र है। इससे भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हुआ है।'

'मंदिर निर्माण में देरी की असल वजह भाजपाइयों की चंदा चोरी'

आप के यूपी प्रभारी संजय स‍िंह ने राममंद‍िर के नाम पर जमीन खरीद में हुए भ्रष्‍टाचार का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा क‍ि 'मं‍द‍िर न‍िर्माण में देरी की असल वजह भाजपाइयों की चंदा चोरी है। ढाई करोड़ की जमीन महज पांच मि‍नट बाद साढ़े अट्ठारह करोड़ रुपये में खरीद ली जाती है। इस बारे में जब सवाल उठाते हैैं, तो भाजपा के लोग खुलेआम धमक‍ियां देने लग जाते हैं। लोक आस्‍था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा चोरी करने वालों को आम आदमी पार्टी जेल पहुंचाकर ही मानेगी। भाजपा की इन सारी करतूतों का ह‍िसाब आने वाले व‍िधानसभा चुनाव में जनता अपने वोट से करेगी। जनता का मूड देखते हुए 2022 में यूपी से भाजपा की व‍िदाई तय नजर आ रही है।'

संजय स‍िंह ने औरैया की दहेज हत्‍या पीड़िता गौरी त्र‍िवेदी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि 'उनका पर‍िवार न्‍याय के ल‍िए दर-बदर भटक रहा है, लेक‍िन योगी राज में पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही।' इस मौके पर प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने सदस्‍यता अभ‍ियान पंद्रह द‍िन के ल‍िए और बढ़ाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा क‍ि इस बीच प्रदेश के व‍िभ‍िन्‍न ज‍िलों में भारी बार‍िश के कारण अभियान प्रभावित हुआ। इसके कारण पूरे प्रदेश में पंद्रह द‍िन के ल‍िए अभि‍यान को और बढ़ाया जा रहा है, जि‍ससे क‍ि एक करोड़ नए सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य हम हास‍िल कर लें। सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि अब तक अभियान की प्रगति देखते हुए यह लक्ष्‍य बेहद नजदीक नजर आ रहा है। सभाजीत स‍िंंह ने पार्टी के साथियों से पूरे उत्‍साह के साथ सदस्‍यता अभियान में जुट जाने की अपील की।

Shweta

Shweta

Next Story