×

Lucknow News: सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती, राकेश श्रीवास्तव के जादू ने लोगों को किया अचंभित

Lucknow News: सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस समारोह आज बख्शी का तालाब इंटर कालेज लखनऊ में मनाया गया। जहां पर राकेश श्रीवास्तव ने जादू दिखाकर किया कमाल।

Network
Report Network
Published on: 2 Nov 2022 6:49 PM IST
Lucknow News
X

जादूगर राकेश श्रीवास्तव

Lucknow News: सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस समारोह आज (2 नवंबर 2022) को बख्शी का तालाब इंटर कालेज लखनऊ में मनाया गया। जन्मदिवस समारोह कार्यक्रम लखनऊ में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी श्रंखला में आज मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें जादूगर राकेश ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपना जादू दिखाते हुये लड़की के 12 तलवारें आर पार करते हुए उसे गायब कर दिया। जिसे देखकर सभी अचंभित रह गये। दर्शकों ने खूब तालियां बजायी। राकेश की जादूगरी देखकर सभी दंग रह गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक योगेश शुक्ला को जादू से माला पहनाई गई तो सभी ने करतल ध्वनि से दोनों का सम्मान किया गया। राकेश ने दूसरा जादू दिखाकर लोगों को दिल जीत लिया।

राकेश जादूगर ने इसके अलावा ढाई फीट तलवार मुंह में चबाना, किसी के पेट से दूध निकालना आदि हंसने हंसाने के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अन्त में जादूगर राकेश ने अपना लोकप्रिय कार्यक्रम हम सब एक हैं बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story