×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

TYPA Photo Exhibition: 6वीं फ़ोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन, मंत्री बोले- एकजुट होकर भारत देश को बढ़ाना है आगे

Lucknow: 'द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन' की चार दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी के समापन हुआ। राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कार्यक्रम में पहुंचकर फोटो प्रदर्शनी देखी।

Shashwat Mishra
Published on: 21 Aug 2022 11:02 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

TYPA 6वीं फ़ोटो प्रदर्शनी का हुआ समापन

Lucknow: पूरे समाज को सकारात्मक मानसिकता के साथ, एकजुट होकर भारत देश को आगे बढाने का कार्य करना है। जिससे हम अपनी आगे आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर समाज दे सकें। ये बातें प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी (Minister of State for Minority Welfare Danish Azad Ansari) ने 'द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन' (The Youth Photojournalist Association) की चार दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी के समापन समारोह में कही। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचकर फोटो प्रदर्शनी देखी व छायाकारों से उसके पीछे की सोच को समझा। दानिश आज़ाद अंसारी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता वाली एक तस्वीर की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि यही हिंदुस्तान की असली तस्वीर है। जहां हर धर्म का आदर व सम्मान होता है।

हम बीते 6 वर्षों से इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन: अध्यक्ष

कार्यक्रम में टाइपा के अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी (TYPA President Sahil Siddiqui) ने कहा, "हम बीते 6 वर्षों से इस फोटो प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं। इसके पीछे हमारा उद्देश्य नये छायाकारों को एक मंच प्रदान करना है, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक मंच मिल सके।

राज्यमंत्री ने कुछ छायाकारों को उनकी अप्रितम तस्वीरों के लिये प्रशंसा पत्र सौंपा

इस अवसर पर राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कुछ छायाकारों को उनकी अप्रितम तस्वीरों के लिये प्रशंसा पत्र भी सौंपा गया। जिसमें दिशा बनर्जी, सिमरन सक्सेना, पूनम नायका, तानिषि नायका, भूपेंद्र पाल, उत्कर्ष वर्मा, मोनीश अतीक ख़ान, अभिषेक वर्मा, सलमान, यश सचदेवा, आशुतोष सेठ और आतिश चौधरी के नाम शामिल हैं।

इससे पहले 'द हंड्रेड बक्स' व 'शतरंज' समेत कई फ़िल्में निर्देशित कर चुके निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह, बिग बॉस-2018 फेम अभिनेता रोमिल चौधरी, दिग्गज कलाकार पंकज बैरी व अभिनेत्री पूजा बिष्ट भी फ़ोटो प्रदर्शनी में पहुंचे। सभी एक्टर्स ने रविवार को अलीगंज स्थित कला स्त्रोत आर्ट गैलरी पहुंचकर चार दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी के आख़िरी दिन इसका लुत्फ उठाया।

मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर टाइपा के अध्यक्ष साहिल सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वी. सुनील, आशुतोष त्रिपाठी, सत्येंद्र मेहरोत्रा, महामंत्री शरद शुक्ला, संयुक्त सचिव सुनील रैदास, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, लेखा मंत्री आशु सिंह, दानिश अतीक समेत अनिल जायसवाल, आशीष पांडेय, नईम अंसारी, सुमित कुमार, ईशु गुज्जर, उत्कर्ष कुमार, अभिनव शर्मा, शाश्वत मिश्रा सहित तमाम छायाकार व पत्रकार उपस्थित रहे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story