TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लखनऊ के मुरीद हैं, कश्मीर के मेवे वाले

Lucknow News: कश्मीर के मेवा बेचने वाले हर साल अक्टूबर माह में लखनऊ मेवा बेचने के लिए आते हैं, और 5 महीने बेचने के बाद मार्च में वापस चले जाते हैं।

Anant kumar shukla
Published on: 3 Dec 2022 6:11 PM IST
X

Lucknow News: जितना खूबसूरत जम्मू-कश्मीर है उससे अधिक खूबसूरत वहां के लोग और उससे भी ज्यादा खूबसूरत कश्मीर के लोगों का लखनऊ के प्रति लगाव है। कश्मीर के मेवा बेचने वाले हर साल अक्टूबर माह में लखनऊ मेवा बेचने के लिए आते हैं, और 5 महीने बेचने के बाद मार्च में वापस चले जाते हैं। कुछ लोग इसके बाद पढ़ाई में लग जाते हैं और कुछ लोग खेती करते हैं। एक मेवा बेचने वाले ने बताया कि लखनऊ के लोगों का आचरण बहुत अच्छा लगता है। इन लोगों का बात करने का लहजा और व्यवहार भी बहुत पसंद है। इसलिए मेवा बेच के लिए लखनऊ मेरी पहली पसंद है। प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह में कश्मीर से मेवा लेकर लखनऊ आता हूं, 5 महीने तक बेचता हूं। इसके बाद वापस कश्मीर चला जाता हूं और वहां खेती के साथ पढ़ाई भी करता हूं।

एक दूसरे मेवा विक्रेता ने बताया कि हम लोग एक ग्रुप में कश्मीर से लखनऊ के लिए आते हैं। मेवा एक अलग ट्रक में भर के लाया जाता है। यह लखनऊ के प्रति कश्मीरियों का प्यार है जो उन्हें प्रत्येक वर्ष अपनी ओर खींच लाता है।

ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ लखनऊ में ही मेवे का व्यापार करने के लिए आते हैं। बल्कि ये कश्मीरी मेवा विक्रेता देश के अलग-अलग प्रदेशों में बेचने के लिए जाते हैं। इनमें मेवा विक्रेताओं का कहना है कि सभी मेवा कश्मीर से लाया जाता है, जो सेहतमंद और ओरिजिनल होते हैं। इसमें कोई मिलावट नहीं होती है। इसे कोई भी कहा सकता है, और अपने आप को स्वस्थ रख सकता है। प्रतिदिन बिक्री कितने से कितने का लाभ हो जाता है, पूछने पर उन्होंने बताया कि अच्छा खासा फायदा हो जाता है। जिससे उनका आना व्यर्थ ना हो और खा पी के थोड़ा बहुत बच भी जाता है।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story