×

Lucknow News: लखनऊ में डेंगू का कहर जारी, शनिवार को मिले 46 नये मरीज़, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Lucknow News: लगभग 3269 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

Shashwat Mishra
Published on: 19 Nov 2022 10:17 PM IST
Lucknow News Dengue continues to wreak havoc in Lucknow
X

Lucknow News Dengue continues to wreak havoc in Lucknow (Social Media) 

Lucknow News: शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में 46 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत टूडियागंज-04, ऐशबाग-04, अलीगंज-06, चन्दरनगर-06, एन0के0 रोड-04, रेडक्रास-04, सिल्वर जुबली-04, मलिहाबाद-02, माल-02, बीकेटी-02, इटौजा-02, काकोरी-02, गुडम्बा-02 और चिनहट-02 केस पाए गए। वहीं, लगभग 3269 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 14 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।

डेंगू से बचाव हेतु इन बातों का रखें ध्यान---

● घर के आस-पास पानी जमा न हो।

● पानी से भरे हुए बर्तनों एवं टंकियों को ढक कर रखें।

● कुछ अन्तराल पर कूलर को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सुखा दें एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग करें।

● पूरी बांह के कपडे पहनने की सलाह।

● बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें।

● मच्छर रोधी क्रीम लगाएं।

● मच्छरदानी लगाकर ही सोएं।

कोरोना के मिले दो नये रोगी

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में शनिवार को 01 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 01 पुरूष रोगी है। वहीं, कुल 02 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 10 है। माल-01 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष आईएलआई-01 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story