×

Lucknow: लखनऊ में अस्पताल अलर्ट पर, दिवाली पर हेल्पलाइन नंबर जारी

Lucknow News Today: दीपावली में अनहोनी से निपटने के लिए शहर सभी अस्पतालों ने तैयारी पूरी कर ली है। बेड आरक्षित करने के साथ ही इमरजेंसी में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 23 Oct 2022 8:23 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

लखनऊ के सभी अस्पतालों में दिवाली को लेकर तैयारियां पूरी

Lucknow Hospital Help Line Number: दीपावली (Diwali 2022) में अनहोनी से निपटने के लिए शहर सभी अस्पतालों ने तैयारी पूरी कर ली है। बेड आरक्षित करने के साथ ही इमरजेंसी में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। खासतौर पर बर्न यूनिट की व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें बना दी गई हैं, जो त्योहार में ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। अस्पतालों ने हेल्प लाइन नम्बर भी जारी किये हैं। किसी भी तरह की असुविधा पर फोन पर मदद पायी जा सकती है।

अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबर:-

  • प्लास्टिक सर्जरी विभाग- 9415200444
  • लोहिया संस्थान- 0522-6692000
  • केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर - 9453004209
  • लोकबंधु अस्पताल- 0522-2624040
  • सिविल अस्पताल- 0522-2239007
  • बलरामपुर अस्पताल- 0522-2624040
  • सीएमओ कंट्रोल रूम-05222622080

केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में 40 बेड़ आरक्षित

केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि अनहोनी से निपटने के लिए ट्रॉमा सेंटर में 40 बेड आरक्षित हैं। डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम तैनात है। बर्न यूनिट में 27 बेड़ का जनरल वार्ड है। आठ बेड आईसीयू में है। गंभीर मरीज़ों के भर्ती की पुख्ता व्यवस्था है।

लोहिया संस्थान में 20 बेड़ आरक्षित

लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि यहां बर्न यूनिट नहीं है, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं में खास सतर्कता बरतने के निर्देश है। कोई मरीज आता है तो प्राथमिक इलाज के इंतजाम किए गए हैं। सर्जरी, हड्डी, नेत्र, ईएनटी विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। अस्पताल में करीब 20 बेड आरक्षित किए गए हैं।

बलरामपुर और सिविल अस्पताल में 20-20 बेड़ आरक्षित

सिविल अस्पताल में बर्न यूनिट, इमजरेंसी में अलग से टीमें लगाई गई है। विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनकॉल रहेंगे। सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि हमारे यहां दिवाली की आपातकालीन स्थिति से निपटने को 20 बेड का वार्ड आरक्षित है। डॉक्टरों की टीम बना दी है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ऑनकाल रहेंगे।

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता के अनुसार झुलसे मरीजों को इलाज के संसाधन पूरे है। 20 बेड आरक्षित है। बाक़ी वार्ड भी तैयार है। बर्न यूनिट में 14 वेड है। विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनकॉल मौजूद रहेंगे। दवाएं पर्याप्त मात्रा में है। दूसरी तरफ 108-102 एम्बुलेंस अलर्ट पर रहेंगी। सभी जिलों में एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सीनियर वीपी टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि दिवाली पर मरीजों को तुरंत एंबुलेंस देने के लिए अलर्ट है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story