×

Lucknow News: 'मातृ वंदना सप्ताह' के लिए गर्भवती के पंजीकरण पर जोर, तीन किश्तों में मिलते हैं 5 हजार रुपये

Lucknow News: इसके तहत तीन किश्तों में पांच हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से एक से सात सितम्बर तक “मातृ वंदना सप्ताह” मनाया जा रहा है।

Shashwat Mishra
Published on: 4 Sept 2022 11:52 AM IST
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
X

'मातृ वंदना सप्ताह' (photo: social media ) 

Click the Play button to listen to article

Lucknow News: पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व उचित पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) चलायी जा रही है। इसके तहत तीन किश्तों में पांच हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। जिले में योजना के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से एक से सात सितम्बर तक "मातृ वंदना सप्ताह" मनाया जा रहा है।इस सप्ताह को आयोजित करने का उद्देश्य योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना, स्वास्थ्य और पोषण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक गर्भवती को इस योजना के तहत पंजीकृत करना है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने दी।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता कर रहे जागरूक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि अभियान के तहत गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण, बच्चों के नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व देखभाल के महत्व के बारे में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता समुदाय को जागरूक करने में जुटे हैं और इससे सम्बंधित सेवाएं भी मुहैया करा रही हैं।

अप्रूव्ड फॉर्म का रूटीन निस्तारण

योजना के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.वी.सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान जागरूकता के साथ-साथ फॉर्म भरने संबंधी शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अप्रूव्ड फॉर्म का रूटीन में निस्तारण भी किया जा रहा है।

तीन किश्तों में 5 हजार रुपये

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि सरकारी सेवा से जुड़ी महिलाओं को छोड़कर पहली बार गर्भवती होने वाली सभी गर्भवती और धात्री को इस योजना का लाभ दिया जाता है। केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना एक जनवरी 2017 से चल रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्तों में गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। पहली किश्त 1,000 रुपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर, दूसरी किश्त में 2,000 रुपये प्रसव पूर्व जांच कराने पर 180 दिनों के अन्दर और 2,000 रूपये की तीसरी किश्त प्रसव पश्चात और शिशु के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर मिलती है।

ऐसे करें आवेदन

पीएमएमवीवाई के जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर वर्मा ने बताया कि इस योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आशा या एएनएम् से मदद ली जा सकती है या घर बैठे www.pmmvy.case.nic.in पर लॉग इन कर स्वयं आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थी को कोई दिक्कत आ रही है या उसे सहायता की जरूरत है, तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पी.एम.एम.वी.वाई सेल ( द्वितीय तल) या नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक सुधीर वर्मा से उनके मोबाइल नंबर 6394458720 या स्टेट हेल्पलाइन नम्बर 104 पर भी कॉल कर सकते हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story