×

Lucknow News: इंड्रस्ट्रीज की दिक्कतें दूर करने के लिए सीमा देगी बेहतर सलाह

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में स्माल इंड्रस्ट्रीज की समस्याओं के बेहतर समाधान को लेकर जल्दी ही "सीमा" आपको सक्रिय भूमिका में नजर आएगा। रंजन ने इस मीटिंग में माइक्रो इंड्रस्ट्रीज में लगे लोगों को बड़ी संख्या में जोड़ने पर जोर दिया।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Deepak Kumar
Published on: 23 March 2022 9:55 PM IST
up industries problems will be far away the solution will be given with better advice
X

इंड्रस्ट्रीज की दिक्कतें दूर करने के लिए सीमा देगी बेहतर सलाह। 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में स्माल इंड्रस्ट्रीज की समस्याओं के बेहतर समाधान को लेकर जल्दी ही "सीमा" आपको सक्रिय भूमिका में नजर आएगा। स्माल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (Small Industries Manufacturers Association) की लखनऊ में महत्वपूर्ण मीटिंग में "सीमा" के मुख्य संरक्षक, पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, आलोक रंजन (Alok Ranjan) ने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्माल, खास कर माइक्रो इंड्रस्ट्रीज जो लगभग 95% है, जो कुल इंड्रस्ट्रीज रोजगार का 97% रोजगार देता है, पर अभी इस अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र में कई बड़ी समस्याएं बनी हुई है।

बेहतर सलाह उपलब्ध कराने पर दिया जोर

रंजन (Alok Ranjan) ने इस मीटिंग में माइक्रो इंड्रस्ट्रीज में लगे लोगों को बड़ी संख्या में जोड़ने और उसे चलाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए बेहतर सलाह व समाधान उपलब्ध कराने पर जोर दिया। प्रदेश में स्माल इंड्रस्ट्रीज के बेहतर विकास को लेकर पिछले कई वर्षो से सक्रिय "सीमा" स्मॉल इंड्रस्ट्रीज मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण मीटिंग में "सीमा" के अध्यक्ष, शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीमा की टीम जल्दी ही यूपी के मुरादाबाद व सहारनपुर चैप्टर में माइक्रो इंड्रस्ट्रीज क्षेत्र में अपनी महत्वपर्ण भूमिका निभाएगा।

डेटा इकठ्ठा करने का होगा काम शुरू

उन्होंने बताया कि जल्दी ही यहां का डेटा इकठ्ठा करने का काम शुरू होगा। (सीमा) स्मॉल इंड्रस्ट्रीज मैनिफेकचरर्स एसोसिएशन की आज की इस मीटिंग मेंकीर्ति प्रकाश (कोषाध्यक्ष), हरजिंदर सिंह (महासचिव), हरदीप सिंह रखड़ा (प्रमुख-कानपुर), अमर सिंह राठौर, (डाइरेक्टर), आर के सक्सेना (वित्तीय सलाहकार), प्रवीन कुमार (सीए),"सीमा" के मीडिया सलाहकार शाश्वत तिवारी के साथ इफ़्तेखार अली (प्रमुख-मुरादाबाद ) शामिल हुए।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story