×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लोहिया अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल का हो रहा ज़बरदस्त उल्लंघन, OPD में उमड़ी ख़ूब भीड़

राजधानी के गोमती नगर स्थित लोहिया अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन ज़ोरों पर है। अस्पताल प्रशासन इस बात से बिल्कुल बेख़बर है।

Shashwat Mishra
Published on: 5 July 2021 8:52 PM IST
Lucknow News: लोहिया अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल का हो रहा ज़बरदस्त उल्लंघन, OPD में उमड़ी ख़ूब भीड़
X

Lucknow News: राजधानी के गोमती नगर स्थित लोहिया अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन ज़ोरों पर है। अस्पताल प्रशासन इस बात से बिल्कुल बेख़बर है कि अस्पताल में ओपीडी के लिए आने वाले लोगों का ब्यौरा रखा जाए। अस्पताल प्रशासन को इसकी भी चिंता नहीं है कि अभी कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी आ सकती है।

लोहिया अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाती महिला: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

हालांकि, लोहिया अस्पताल में पर्चा उन्हीं लोगों का बन रहा है, जिनके पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट है।

लोहिया अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

मग़र, मरीज़ के साथ आने वाले लोगों का कोई ब्यौरा नहीं मांगा जाता है। लोहिया अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों का न तो रजिस्टर में नाम चढ़ाया जाता है और न ही उनका तापमान चेक होता है।

लोहिया अस्पताल में कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

अस्पताल प्रशासन की तरफ़ से सख़्त निर्देश कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो- डॉ. श्रीकेश सिंह

इस संबंध में जब 'न्यूज़ट्रैक' ने लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि ऐसा मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि 'अस्पताल प्रशासन की तरफ़ से सख़्त निर्देश हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो। जो भी मरीज़ अस्पताल में आएं, वह अपने साथ कोविड-19 का आरटीपीसीआर नेगेटिव टेस्ट जरूर लेकर आएं।'

डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि 'अस्पताल प्रशासन की तरफ से निर्देश दिया गया है कि उन्हीं व्यक्तियों का पर्चा बनाया जाए, जिनके पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट है।' उन्होंने कहा कि 'न्यूज़ट्रैक' द्वारा प्रकाश में आई इस ख़बर का संज्ञान लेंगे।




\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story