TRENDING TAGS :
Lucknow News: कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन: सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता पर चर्चा
राजधानी के कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में हिंदी विभाग और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के साथ पंजाबी और हिंदी भाषा का राष्ट्रीय एकता में महत्व विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: राजधानी के कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे के कुशल मार्गदर्शन में हिंदी विभाग और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के साथ पंजाबी और हिंदी भाषा का राष्ट्रीय एकता में महत्व विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष और डीन प्रो. रामपाल गंगवार और विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज के प्रो. श्रवण गुप्ता ने शिरकत की।
संगोष्ठी की शुरुआत मां भगवती सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा की समावेशी प्रवृत्ति पर जोर देते हुए इसकी समृद्ध विरासत पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि हिंदी की लोकप्रियता उसके लचीलेपन और पंथनिरपेक्षता में निहित है, जो इसे सभी वर्गों को जोड़ने की क्षमता प्रदान करती है।
मुख्य वक्ताओं ने सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता पर चर्चा की
मुख्य वक्ता प्रो. रामपाल गंगवार ने पंजाबी और हिंदी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के उद्भव में मध्यकालीन भक्ति आंदोलन की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने भक्तिकाव्य के सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता स्थापित करने में योगदान को रेखांकित किया। वहीं प्रो. श्रवण गुप्ता ने पंजाबी और हिंदी गीतों, कविताओं और भारतीय सिनेमा को राष्ट्रीय एकता के मुख्य संवाहक के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने आद्यंत साहित्यिक और स्वतंत्रता आंदोलनों के दौरान इन भाषाओं के साहित्यकारों के योगदान पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ आयोजित
कार्यक्रम का समन्वय हिंदी विभाग की डॉ अमिता यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका मिश्रा ने किया। हिंदी विभाग की शिक्षिका गीता भारद्वाज और पंजाबी अकादमी के समन्वयक अरविंद नारायण मिश्रा के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ। संगोष्ठी में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। अंत में छात्राओं को जलपान वितरण और राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।