×

Lucknow News: राम लीला मैदान में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की शुरुआत: छात्राओं को सामाजिक जिम्मेदारियों के लिए किया प्रेरित

नवयुग कन्या महाविद्यालय की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ राम लीला मैदान ऐशबाग में धूमधाम से किया गया।

Virat Sharma
Published on: 19 March 2025 7:06 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: राजधानी के नवयुग कन्या महाविद्यालय की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ राम लीला मैदान ऐशबाग में धूमधाम से किया गया। इस वर्ष के शिविर की थीम यूथ फॉर माय भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी रखी गई है।

शिविर में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

कार्यक्रम के पहले दिन छात्राओं की ओर से सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और लक्ष्य गीत प्रस्तुत किए गए। साथ ही अतिथियों का स्वागत पौध भेंटकर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने के लिए प्रेरित किया।

सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रेरणादायक वक्तव्य

इस खास मौके पर ऐशबाग सभासद संदीप शर्मा ने छात्राओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि परिवार और गुरु के अलावा कोई और व्यक्ति आपका शुभचिंतक नहीं होता, इसलिए हमेशा सतर्क रहकर समाज सेवा में योगदान करना चाहिए। वहीं, साकेत शर्मा ने छात्राओं को नई चीजें सीखने और जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

प्रेरणादायक कार्यशालाएं और प्रशिक्षण

शिविर के दूसरे सत्र में मंजू प्रकाश, पिडिलाइट ने छात्राओं को पेंटिंग और टाई एंड डाई के विभिन्न प्रकारों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पंकज शर्मा, सुरक्षा प्रशिक्षक और सैयद एहतेशाम, रोड सेफ्टी कॉर्डिनेटर, मारुति सुजुकी ने सड़क सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया गया और एक क्विज के माध्यम से उनकी जानकारी को और बढ़ाया गया।

सप्त दिवसीय शिविर का समापन

वहीं कार्यक्रम के अंत में वंदे मातरम् के गायन के साथ शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. श्वेता उपाध्याय धर, डॉ. मनीषा बड़ौनिया और डॉ. चंदन मौर्या भी उपस्थित रहे।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story