TRENDING TAGS :
Lucknow News: योगी सरकार का ऑपरेशन कायाकल्प: अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हाईटेक-डिजिटल और सुविधाजनक होंगे परिषदीय विद्यालय
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह प्रयास उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव ला रही है। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर दादरी में हाईटेक और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के महत्व पर जोर दिया।
हर विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं की होगी उपलब्धता
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने इस मौके पर कहा कि यदि देश को विकसित बनाना है, तो हमें विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करना होगा, क्योंकि भारत का भविष्य इन्हीं विद्यालयों से बनता है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए उत्तर प्रदेश में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जा चुका है, और इन विद्यालयों में 1 करोड़ 57 लाख से अधिक बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा मिल रही है।
कान्वेंट स्कूलों से भी बेहतर सुविधाएं
इस खास मौके पर संदीप सिंह ने इस नए विद्यालय भवन की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय किसी भी कान्वेंट या पब्लिक स्कूल से कम नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार सिर्फ विद्यालयों के ढांचे को नहीं, बल्कि शिक्षकों को भी उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि वे बेहतर तरीके से शिक्षण कार्य कर सकें।
सीएम मॉडल स्कूलों का निर्माण, 57 जिलों में शुरू होगा नया शैक्षिक अध्याय
योगी सरकार ने 57 जिलों में सीएम मॉडल स्कूल बनाने का भी ऐलान किया है, जहां प्रत्येक विद्यालय को 30 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इन विद्यालयों में डिजिटल और स्मार्ट क्लासरूम होंगे, ताकि बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके।
जल संरक्षण और महान विभूतियों के नाम पर कक्षाएं
इस विद्यालय की एक और खासियत यह है कि प्रत्येक कक्षा का नाम महान विभूतियों के नाम पर रखा गया है, जैसे वशिष्ठ कक्ष, विश्वामित्र कक्ष, द्रोणाचार्य कक्ष और वाल्मीकि कक्ष। इसके साथ ही विद्यालय परिसर में पेड़-पौधों की रक्षा की गई है और जल संरक्षण के लिए 40 केएलडी वॉटर हार्वेस्टिंग क्षमता वाला सिस्टम स्थापित किया गया है।
प्रौद्योगिकी से सुसज्जित आधुनिक क्लासरूम
विद्यालय के प्रत्येक क्लासरूम में स्मार्ट बोर्ड, बेंच, आलमारी, उचित प्रकाश और वेंटिलेशन की व्यवस्था की गई है, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा का अनुभव मिलेगा। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह प्रयास उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि हर बच्चा आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर सके और उसका भविष्य बेहतर हो।