×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Open Mic: किसी ने 'दीवाने दिल' का हाल सुनाया, तो 'कुछ ऐसा' सुनाकर बांधा समा

priyankajoshi
Published on: 25 Feb 2018 6:17 PM IST
Lucknow Open Mic: किसी ने दीवाने दिल का हाल सुनाया, तो कुछ ऐसा सुनाकर बांधा समा
X

लखनऊ: टीम हवाबाजी ने रविवार (25 फरवरी) को लखनऊ ओपन माइक के सातवें संस्करण का 'शिरोज़ हैंगआउट' में दोपहर से आयोजन शुरू हुआ। 'लखनऊ ओपन माइक' की हर बार कोशिश होती है कि वह अपने कलाकारों और दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आए। इसी कोशिश मे सातवें संस्करण का थीम 'Musically Yours' रखा गया था।

आवाज़ के जादू और गिटार के सुरों से बहुत से कलाकारों ने दर्शकों को अपने गायकी से मदहोश किया। ऐश्वर्य ने जहां 'दीवाने दिल' का हाल सुनाया। वहीं हर्ष ने 'कुछ ऐसा' सुनाकर समा बांधा। मुस्कान ने अपनी मीठी आवाज में 'कुछ ना कहो' गुनगुनाया और सब एक सुर में झूम उठे। दूसरी तरफ सृजन ने गिटार की धुन पर गानों की झड़ी लगा दी।

'लखनऊ ओपन माइक' हमेशा से ही अपने अनूठे अंदाज़ के लिए जाना जाता है और इसने शहर को बहुत से कलाकार दिए हैं साथ ही बहुत से लोगों को एक ऐसा मंच प्रदान किया है, जहां वे खुलकर बिना किसी हिचक के अपनी बात सबके सामने बोल सकते हैं। यह इस साल का पहला म्यूजिकल कार्यक्रम था और निश्चित तौर पर ही इसने सभी के दिलों को छू लिया।

शहर में 'ओपन माइक' का चलन लाने वाली टीम हवाबाज़ी आज भी न तो अपने प्रतिभागियों से और न ही दर्शकोंं से किसी भी तरह का शुल्क लेती है जो कि अपने आप मे एक सराहनीय बात है। हर बार इसे लोगों ने सराहा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस शहर को बहुत से नायाब कलााकारों से रूबरू कराने मे 'लखनऊ ओपन माइक' का योगदान सराहनीय है ।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story