TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लखऩऊ के लोगों को बिजली समस्या से मिलेगी राहत, गोमतीनगर में बनेंगे दो उपकेंद्र

Lucknow News: पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल के मुताबिक गोमतीनगर के विशेषखंड, विनम्रखंड में नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। निर्माण के लिए पावर कॉरपोरेशन जल्द भूमि उपलब्ध कराएगा।

Jugul Kishor
Published on: 2 Oct 2023 9:28 AM IST (Updated on: 2 Oct 2023 9:56 AM IST)
Lucknow News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के लोगों को लिए खुशखबरी है। यहां के लोगों को जल्द बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलने वाली है। बस थोड़ा इंतजार करना होगा। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल के मुताबिक गोमतीनगर के विशेषखंड, विनम्रखंड में नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। निर्माण के लिए पावर कॉरपोरेशन जल्द भूमि उपलब्ध कराएगा। उपकेंद्र बन जाने से गोमतीनगर की 50 हजार आबादी को कटौती और लो-वोल्टेज से निजात मिलेगी। दरअसल, पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन आशीष रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत गोमतीनगर के विभूतिखंड उपकेंद्र पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ फावड़ा लेकर यार्ड में सफाई भी की।

इसलिए होती है बिजली कटौती की समस्या

अधिशासी अभियंता सुबोध झा ने चेयरमैन आशीष गोयल को बताया कि विभूतिखंड उपकेंद्र में 40 एमवीए विद्युत लोड क्षमता है। उपकेंद्र को गोमतीनगर ट्रांसमिशन, मलेशेमऊ ट्रांसमिशन सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति मिलती है। उन्होने कहा कि पीक आवर्स में दोनों 33 केवी लाइन में 350-350 एम्पीयर लोड पहुंच जाता है। इससे कई इलाकों में बिजली कटौती करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जल्द नए उपकेंद्रों का निर्माण नहीं किया गया तो आगामी गर्मियों में भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा।

अधिशाषी अभियंता सुबोध झा की समस्याओं को सुनने के बाद चेयरमैन आशीष गोयल ने प्रस्तावित उपकेंद्रों के लिए जल्द भूमि मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने नो ट्रिपिंग जोन बनाने के लिए हर विद्युत उपकेंद्रों को दो सोर्स से बिजली सप्लाई पहुंचाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपकेंद्र में राजस्व वसूली व अनुरक्षण कार्यों की जानकारी ली। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार व एसडीओ शैलेश शर्मा भी मौजूद थे।

बता दें कि इस साल 2023 गर्मी के सीजन में गोमतीनगर के लोगों को बिजली कटौती और लो वोस्टेज की समस्या से सामना करना पड़ा है। गोमतीनगर के कई इलाकों में घंटो के लिए बिजली कटौती हो जाती है और लोग गर्मी में बेहाल हो जाते हैं।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story