Lucknow Ka Mausam: राजधानी में बरसे काले बादल, झमाझम बारिश में भीगे लखनऊवासी, देखें तस्वीरें
Lucknow Weather: राजधानी लखनऊ में आज जमकर झमाझम बारिश हुई,जिसमें लखनऊवासी भीगते नजर आए। बारिश ऐसे समय शुरू हुई जब लोग अपने दैनिक दिनचर्या में व्यस्त थे। हम आप से बारिश के कुछ ऐसे तस्वीर साझा करेंगे जिन्हें देख आपका भी मन बारिश में भीगने के लिए मचल उठेगा। तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ मनमोहक तस्वीरें...

यह तस्वीर राजधानी लखनऊ की है। अचानक बारिश होने से लोग भीगने लगे, ऐसे में कोई बारिश का मजा ले रहा हैं तो कोई इससे बचने की कोशिश में लगा रहा।

राजधानी लखनऊ में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली। बारिश इस कदर शुरू हुई की लोगों को संभलने का मौका तक नही मिला। ऐसे में एक युवती के हाथ से छाता उड़ने लगा और वह शायद यहीं सोच रही थी की मैं तुम्हें संभालु या खुद को।

बारिश में भीगने का मजा ही कुछ अलग होता है। इसमें भीगने से बचपन की और कुछ पुरानी यादें ताजा हो जाती है।

एक पिता अपने बच्चों के साथ भीगते हुए सड़क पार कर रहे हैं, तो वहीं बच्चे बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं।