×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Police: पुलिस का नंबर गेम-रेस, जानिये क्या है खेल

Lucknow News Today: लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी पूर्वी के पद पर तैनात आईपीएस अमित कुमार आनंद ने पुलिसकर्मियों के काम की कार्यशैली व उनकी विभाग के प्रति मेहनत को परखने के लिए एक नए फॉर्मूले को अपने पूर्वी जोन में लागू किया है।

Shiva Sharma
Report Shiva SharmaPublished By Deepak Kumar
Published on: 12 May 2022 11:41 PM IST
Lucknow Police
X

Lucknow Police (Social Media)

Lucknow News Today: लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी पूर्वी के पद पर तैनात आईपीएस अमित कुमार आनंद (IPS Amit Kumar Anand) ने पुलिसकर्मियों (Lucknow Police) के काम की कार्यशैली व उनकी विभाग के प्रति मेहनत को परखने के लिए एक नए फॉर्मूले को अपने पूर्वी जोन में लागू किया है। इस फॉर्मूले का नाम "कॉप ऑफ़ द मंथ" है। डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद (DCP East Amit Kumar Anand) बताते है कि पुलिसकर्मियों के काम को मापने व उनकी कार्यशैली को परखने के लिए सटीक तरीका है कि कौन सा पुलिसकर्मी सरकारी वेतन लेने जनहित व महकमे के कितने काम में शामिल रहता है। आज के दौर में हर किसी पुलिसकर्मी पर नज़र रख पाना कि वो महकमे में कितना सहयोगी है ये बड़ा मुश्किल है इसी लिए ऐसे फॉर्मूले को लागू करने के महीने के आखिरी 30वे दिन में उसके किये द्वारा मिले नम्बरो से उसके काम को मापा जाएगा और भी अपने नम्बरो में अव्वल होगा उसे प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

किस कार्रवाई पर पुलिसकर्मियों को मिलेंगे कितने नंबर

  • दरोगा के काम पर कितने नंबर है
  • पाबंदी की कार्रवाई पर 5
  • 110(जी) की कार्रवाई पर 2
  • 82 की कार्रवाई पर 1
  • 83 की कार्रवाई पर 5
  • एनबीडब्लू की कार्रवाई पर 2
  • जनशिकायत निस्तारण पर 2
  • एमवी एक्ट की कार्यवाई पर 3
  • पुलिस एक्ट की कार्रवाई पर 3
  • IPC 510 की कार्यवाई पर 5
  • एनडीपीएस और आबकारी पर 3

इंस्पेक्टर के काम पर कितने नंबर है

  • गुंडा की कार्रवाई पर 10
  • गैंस्टर की कार्रवाई पर 20
  • 14(A) गैंगस्टर (संपत्ति जब्तीकरण) की कार्रवाई पर 100
  • थाने में खड़े जब्त वाहन निस्तारण की कार्रवाई पर 30
  • माल-मुकतमाती निस्तारण की कार्रवाई पर 30
  • मुकदमे से सम्बंधित 1 से 10 लाख के रिकवरी की कार्रवाई पर 50
  • 10 लाख से ज़्यादा के रिकवरी की कार्रवाई पर 100
  • हिस्ट्रीशीटर बनाने की कार्रवाई पर 20
  • इनामी की गिरफ़्तारी की कार्रवाई पर 20

पूर्वी जोन में 800 पुलिसकर्मी तैनात

डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद बताते है की वर्तमान में जोन के अलग-अलग थाने,पुलिस कार्यालय व् चौकियों में तैनात 800 पुलिसकर्मी है

ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कई पुलिसकर्मियो की कार्यक्षमता को लेकर सवाल

डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद के मुताबिक अक्सर कई बार ट्रांसफर पोस्टिंग के दौरान दरोगा व इंस्पेक्टर की तैनाती को लेकर कार्यक्षमता में असक्षम हो जाते है और लोगो से फीडबैक व स्वयं की सोच समझ से पोस्टिंग करते है बाद में उनके कार्यप्रणाली व निष्पक्षता को लेकर शिकायते मिलती है ऐसे में इस व्यवस्था से नंबर द्वारा उनके कार्य का मूल्यांकन होगा और फिर उनकी तैनाती की जायेगी।

2 जनपदों में ट्रायल के दौरान मिला बेहतरीन फीडबैक

डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद बताते की की इस "कॉप ऑफ़ द मंथ" के अभियान की उन्होंने साल 2018 में शुऊआत की थी इलाहबाद ज़िले में बतौर एएसपी के पद पर तैनात अमित कुमार आनंद से इससे उन्हें काफी फायदा भी मिला था वही मोरादाबाद ज़िले में साल 2019 से 2021 तक भी बतौर एसपी सिटी रहते हुए इस व्यवस्था को लागू करते हुए इस अभियान को चलाया था |

पुलिस फोर्स के लिए मनोबल व निगरानी के लिए बेहतर अभियान

डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद बताते की पुलिसकर्मियो की हौसला अफ़ज़ाई के लिए ये फायदेमंद है ऐसे में काम में रूचि लेने वाले पुलिसकर्मियो का लगेगा और नाकारा पुलिसकर्मियो की कार्यशैली सामने आएगी साथ ही पुलिसकर्मियो के काम का ब्योरा उन्हें हर महीने मिलता रहेगा और पुलिसकर्मियों के लिए उनके काम की क्षमता को ,मापने के लिए बेहतर हथियार है

एक महीने के सफल परिणाम के बाद आये नतीजे

डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद के मुताबिक इस "कॉप ऑफ़ द मंथ" की व्यवस्था को अप्रैल महीने की शुरूआती दौर में शुरू किया गया था और ठीक एक महीने बाद इसके परिणाम आये जिसमे थाना प्रभारी में पहले नंबर पर इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह रहे जिनको 11019 नंबर मिले दुसरे नंबर पर इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी रहे जिनको 7413 नंबर वही तीसरे नंबर पर इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी रहे जिनको 5575 नंबर मिले वही दरोगा में से पहले नंबर पर विभूतिखंड थाने में तैनात चौकी इंचार्ज सिनेपोलिस एसआई यशवंत सिंह है जिनको 5532 पर गोमतीनगर थाने में तैनात फन रिपब्लिक इंचार्ज एसआई अरुण कुमार मिश्रा है जिनको 2143 वही पीजीआई थाने में तैनात एसआई रंजीत पाठक को 4035 अंक मिले है |

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story