TRENDING TAGS :
वित्त विहीन शिक्षकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, विधान भवन घेरने का कर रहे थे प्रयास
लखनऊ: अपनी मांगों के समर्थन में लंबे समय संघर्षरत वित्त विहीन शिक्षकों (माध्यमिक) पर आज पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई। दरअसल, ये शिक्षक आज (18 जुलाई) को विधानभवन के घेराव का प्रयास कर रहे थे। इन शिक्षकों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विधान भवन पर प्रदर्शन किया।
हालांकि, अभी विधानसभा का सत्र चल रहा है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया।
बैरिकेडिंग से भड़के शिक्षक
प्रदर्शन कर रहे माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक नारेबाजी करते हुए विधानभवन घेरने का प्रयास कर रहे थे। प्रशासन ने त्रिलोकी नाथ रोड पर इन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद शिक्षक भड़क गए। वे बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे। शिक्षकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
लाठीचार्ज की वजह से मची भगदड़
लाठीचार्ज की वजह से वहां भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई शिक्षक चोटिल हो गए। घंटों चले बवाल के बाद जिला प्रशासन ने ज्ञापन लेकर प्रदर्शन समाप्त करवाया। इस दौरान राजभवन वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दुरुस्त करवाया।
ये कहा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश द्विवेदी ने बताया, कि 'सरकार वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय को बंद किए जाने के कारण प्रदेश के शिक्षकों में दुख और गुस्सा है। अपनी मांगे मनवाने के लिए हमको मजबूर होकर आंदोलन की एक रास्ता दिखाई दिया। इस कारण आज लाखों वित्त विहीन शिक्षक विधानसभा के समक्ष एकत्रित होकर अपनी पीड़ा बताने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया।'