TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Holi News: शराब पीकर अगर दौड़ाई गाड़ी तो जिंदगी भर नहीं चला पाएंगे वाहन, जानें आदेश के नियम

Lucknow Holi News: लखनऊ की सड़कों पर आठ मार्च को होली के दिन अगर नशे की हालत में गाड़ी दौड़ाता पाया गया, तो आप जिंदगी में दोबारा कभी भी गाड़ी नहीं चला पाएंगे। यह आदेश लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने दिया है।

Prashant Dixit
Published on: 5 March 2023 12:16 PM IST
Lucknow Holi News
X

एल्कोहल चेक करती यातायात पुलिस (फोटो: सोशल मीडिया)

Lucknow Holi News: लखनऊ की सड़कों पर आठ मार्च को होली के दिन अगर नशे की हालत में गाड़ी दौड़ाता पाया गया, तो आप जिंदगी में दोबारा कभी भी गाड़ी नहीं चला पाएंगे। यह आदेश लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने दिया है।उन्होंने अपने आदेश में कहा, कि अगर शराब पीकर के कोई भी गाड़ी चलाते पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसकी गाड़ी भी जब्त हो जाएगी। इसके साथ ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।

शराब पीकर गाड़ी चलाई तो होगी जब्त

जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने आदेश में कहा, कि अगर शराब पीकर के कोई गाड़ी चलाते पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसकी गाड़ी भी जब्त की जाए। यह व्यवस्था सात मार्च होलिका दहन के दिन से ही लागू होगी। इस व्यवस्था के तहत दो पहिया वाहनों से स्टंट और नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ा अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जाएगी। स्टंट और नशे की हालत में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले लोगों के वाहन जब्त करते हुए उनके लाइसेंस निरस्त करने कार्रवाई होगी।

लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त करने का आदेश

आपको बता दें कि हर साल होली के दिन लोग नशे में सड़क पर गाड़ी चलाते हुए अक्सर पकड़े जाते हैं। यही नहीं कई बार होली के दिन ही बड़े एक्सीडेंट भी लखनऊ में हुए हैं। इस बार 7 मार्च से लेकर 8 मार्च को होली के दिन तक तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों के साथ ही नशे की हालत में पाए जाने पर जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों के लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त करने के साथ ही जुर्माना लगाने का आदेश दिए गया है।

लखनऊ में होली पर पुलिस का कड़ा पहरा

लखनऊ की सड़कों पर पुलिस का होली के दिन कड़ा पहरा रहेगा। होलिका दहन और होली के दिन कहीं पर कोई विवाद न हो इसको लेकर पुलिस की मॉनिटरिंग चप्पे-चप्पे पर रहेगी। इसके साथ ही लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में पुलिस को खास तौर पर तैनात किया गया है। होलिका दहन के दिन से लेकर 8 मार्च को होली के दिन तक तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों के साथ ही नशे की हालत में पाए जाने पर जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई होगी।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story