×

लखनऊ आलू कांड खुलासा: पुलिस ने कन्नौज से 2 आरोपियों को किया अरेस्ट

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी के आवास, विधानसभा और राजभवन समेंत 8 जगहों पर आलू फेंके गए थे। इस मामले में शनिवार (13 जनवरी) को समाजवादी पार्टी (सपा) को दो नेताओं को अरेस्ट किया है।

priyankajoshi
Published on: 13 Jan 2018 12:21 PM IST
लखनऊ आलू कांड खुलासा: पुलिस ने कन्नौज से 2 आरोपियों को किया अरेस्ट
X

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी के आवास, विधानसभा और राजभवन समेंत 8 जगहों पर आलू फेंके गए थे। इस मामले में शनिवार (13 जनवरी) को समाजवादी पार्टी (सपा) को दो नेताओं को अरेस्ट किया है।

जानकारी के अनुसार, हजरतगंज इलाके से पुलिस ने इस मामले में कन्नौज के सपा नेता के करीबी अंकित सिंह और डाला ड्राइवर संतोष पाल को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि आलू फेंकने की योजना इन लोगों ने मिल कर बनाई थी। पुलिस को इस मामले में सीसीटीवी से लेकर तमाम सुबूत मिले।

गौरतलब है कि शनिवार (6 जनवरी) को 8 जगहों पर आलू फेंके गए थे। आलू की कम कीमतों से नाराज किसानों ने शनिवार को विधानभवन, राजभवन और सीएम आवास के बाहर सैकड़ों किलो आलू फेंक अपना विरोध जाहिर किया था। विधानसभा के बाहर करीब चार लोडर आलू फेंके गए थे। भारी मात्रा में आलू देख प्रशासन के होश उड़ गए थे।

क्या बताया एसएसपी ने?

एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि लखनऊ के राजभवन, विधानसभा और मुख्यमंत्री आवास के सामने से लेकर 1090 चौराहे तक आलू फेंकने के पीछे राजनीतिक साजिश थी। यह साजिश समाजवादी युवजन सभा के नेताओं ने रची थी। हजरतगंज पुलिस ने आलू फेंकने वाले लोडर चालक सहित तीन लोगों को कन्नौज से पकड़ा। पुलिस ने कन्नौज ठठिया कस्बे में दबिश के दौरान लोडर भी जब्त किया है। पुलिस ने कहा कि आलू यूपी सरकार को निशाना बनाने के लिए फेंके गए थे।

दीपक कुमार ने बताया कि कन्नौज के तिर्वा से डाला भरकर आलू लाया गया था। पुलिस को सीसीटीवी से अहम सबूत मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने कन्नौज के सपा नेता के करीबी अंकित सिंह और डाला चालक संतोष पाल को गिरफ्तार किया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने तीसरे आरोपी के दबाव के चलते गिरफ्तारी नहीं दिखाई है।

एसएसपी ने कहा कि लोडर चालक ने जो नाम बताएं उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स निकलवाई गई तो बात सही साबित हुई। इस कांड में पुलिस ने शामिल नेताओं के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स के आधार पर कई अन्य नेताओं को भी साजिश के भागीदार बनाया है। उनका कहना है कि रिपोर्ट जल्दी गृह विभाग को भेजी जाएगी। फिलहाल, योगी सरकार की किरकिरी करने वालो के खिलाफ इस कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story