TRENDING TAGS :
Lucknow News: समाज सेवा समिति ने रोडशेफ्टी के प्रति किया जागरूक, बताए हेलमेट के फायदे
Lucknow News: प्रेमा श्री वेलफेयर फाउंडेशन एवं समाज सेवा समिति ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जगरानी हॉस्पिटल लखनऊ रिंग रोड पर यातायात नियमों का पालन न करने वालों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर जागरूक किया।
Lucknow News: आज प्रेमा श्री वेलफेयर फाउंडेशन एवं समाज सेवा समिति ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जगरानी हॉस्पिटल लखनऊ रिंग रोड पर यातायात नियमों का पालन न करने वालों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर जागरूक किया। उन्हें हेलमेट पहनने से होने वाले फायदों से अवगत कराया गया। आए दिन सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं। ज्यातर लोगों की मौत हेलमेट न लगाने के वजह से होती है।
हेलमेट पहनने के फायदे
- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने से आंखे सुरक्षित रहती हैं। हवा, धूल, मिट्टी, कीड़े मकोड़ों से आंख की रक्षा होती है।
- हेलमेट पहनने का सबसे बड़ा फायदा एक्सीडेंट के समय सर सुरक्षित रहता है।
- गर्मी में सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करता है।
- हेलमेट पहने से ध्यान केंद्रित रहता है। सर पर लगा हेल्मेट सीधे बाइक चलाने पर ध्यान लगाने में सहायक होता है।
2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाए हुई
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो 2021 कैलेंडर वर्ष में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें 1,53,972 लोगों ने जान गवाई। 3,84,448 लोग घायल हुए। वहीं 1,42,163 घातक दुर्घटनाओं में से 50,953 राष्ट्रीय राजमार्गों पर। 34,946 राज्य राजमार्गों पर। जबकि 56,264 अन्य सड़कों पर हुईं। जिस दुर्घटना में एक या एक से अधिक लोगों की मौत हो जाती है, उसे घातक दुर्घटना कहा जाता है।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रेमा श्री वेलफेयर फाउंडेशन एवं समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह राठौर एवं अखंड शुक्ला उपस्थित रहे उनके साथ गुडंबा थाने के थाना प्रभारी आलोक कुमार राय, यातायात उपनिरीक्षक अनिल कुमार, चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार तिवारी, कांस्टेबल अनिल कुमार, अशोक कुमार मशहूर पर्यावरण संरक्षक कृष्णानंद राय उपस्थिति रहे