×

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुबारा बनायेंगे सरकार : राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुबारा हम केन्द्र में सरकार बनायेंगे। मोदी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदीे ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया।

Rishi
Published on: 25 Feb 2019 9:09 PM IST
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुबारा बनायेंगे सरकार : राजनाथ सिंह
X

लखनऊ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुबारा हम केन्द्र में सरकार बनायेंगे। मोदी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदीे ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया।

ये भी देखें : लखनऊ शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा सकता है

गृहमंत्री भाजपा महानगर द्वारा आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के उत्थान की चर्चा तो आजादी के बाद जितनी सरकारें आयीं सभी ने कीं, लेकिन पिछड़ों के कल्याण के लिए जो कार्य करना चाहिए था वह नहीं हुआ। 1990 में पहली बार तत्कालीन प्रधानमंत्री बीपी सिंह ने मण्डल आयोग को लागू करने का काम किया था। इसके बाद पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था तो हो गयी, लेकिन पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया गया, जिसके कारण पिछड़ा वर्ग आयोग पंगु था। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद अब यह आयोग केवल सुझाव ही नहीं देगा बल्कि पिछड़ों के कल्याण व संरक्षण के लिए काम भी करेगा। इसके अलावा वह अब अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति आयोग के समान पिछड़ों को न्याय दिलाने का काम भी पिछड़ा वर्ग आयोग करेगा।

ये भी देखें : डीपीएस गाजियाबाद से फीस वापसी आदेश पर रोक : हाईकोर्ट

गृहमंत्री ने कहा कि भारत के हर नागरिक के अन्दर योग्यता क्षमता का विकास कर जो राष्ट्रहित में अपना योगदान दे सके इसके लिए प्रयासरत हैं। मुद्रा योजना से देश के सात करोड़ से अधिक लोगों ने लोन लिया।

कार्यक्रम के संयोजक रामचन्द्र सिंह प्रधान ने कहा कि पिछड़ों का सबसे ज्यादा नुकसान बसपा प्रमुख मायावती ने किया। मण्डल कमीशन को उत्तर प्रदेश में पहली बार धरातल पर लाने का काम राजनाथ सिंह ने किया। इसके लिए प्रदेश का पिछड़ा समाज राजनाथ सिंह का सदैव आभारी रहेगा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, आशुतोष टण्डन, राज्यसभा सांसद डा. अशोक बाजपेई, पूर्व सांसद राम नारायन साहू, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष मुकेश शुक्ला और महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story