TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में धूमधाम से हुआ मूर्ति विसर्जन व रावण दहन, धूं-धूं कर जला रावण
Lucknow News: बुधवार को विजय दशमी के दिन राजधानी के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन हुआ।
Lucknow News Today: बुधवार को विजय दशमी के दिन राजधानी के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान (Ramlila Maidan at Aishbagh) में रावण दहन (Ravana Dahan) हुआ। साथ ही, झूलेलाल वाटिका पार्क में सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी मूर्तियों को पूरे हर्षोल्लास के साथ विसर्जित किया गया।
पुलिस की मौजूदगी में इस पूरे मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। बता दें कि इस बार गोमती में 4 गड्ढे किए गए थे, जिसमें दुर्गा प्रतिमा को विसर्जित किया गया।
गोमती को दूषित न करने का किया गया था पूरा इंतजाम
इस साल हर बार से अलग मूर्ति विसर्जन देखने को मिला। क्योंकि, छोटी प्रतिमाओं को गिनती के द्वारा एक-एक कर बनाए गए गड्ढों में विसर्जित किया गया। जबकि, बड़ी प्रतिमाओं को क्रेन के माध्यम से गड्ढों में विलीन किया गया। इसके पीछे मंशा थी कि किसी भी हाल में गोमती नदी को दूषित होने से बचाया जा सके।
असत्य पर हुई सत्य की विजय
दूसरी ओर, ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में असत्य पर सत्य की जीत हुई और हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तगणों के बीच रावण दहन हुआ। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से ऐतिहासिक रामलीला का मंचन किया जा रहा था। जिसके फलस्वरूप विजयदशमी के मौके पर रावण दहन हुआ।