×

Lucknow News: शनिवार को लखनऊ की सड़कों पर लगेगा भीषण जाम, इन रास्तों से ना गुजरें

Lucknow News: दिनांक 25 नवंबर, 2022 को शाम चार बजे से 26 नवंबर, 2022 किसानों के कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात डायवर्जन किया गया है.

Anant kumar shukla
Published on: 25 Nov 2022 1:00 PM GMT (Updated on: 25 Nov 2022 12:55 PM GMT)
Lucknow Traffic Jam
X

Lucknow Traffic Jam (Image: Ashutosh Tripathi, Newstrack)

Lucknow News: यातायात पुलिस लखनऊ कमिश्नरेट नें दिनांक 26 नवंबर, 2022 को संयुक्त किसान मोर्चा एवं सहयोगी संगठनों की प्रस्तावित माह पंचायत को देखते हुए किसानों द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली से विधानभवन, लोकभवन एवं राजभवन के आसपाल जाम की समस्याओं को देखते हुए दिनांक 25 नवंबर, 2022 को शाम चार बजे से 26 नवंबर, 2022 किसानों के कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात डायवर्जन किया गया है-

1. कानपुर रोड / हरदोई रोड से आने वाला सामान्य यातायात बाराबिरवा चौराहे से गीतापल्ली. मा० काशीराम स्मारक स्थल (ईको गार्डेन) बंगला बाजार की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बौद्धबिहार ( बदनाम लडडू) मार्ग या आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2. बंगला बाजार नहर पुल चौराहे से सामान्य यातायात मा० काशीराम स्मारक स्थल (ईको गार्डेन), पकरी पुल, बाराबिरवा चौराहे की ओर नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात बंगला बाजार पुल पारकर बौद्धबिहार मार्ग या आशियाना पिकेडली होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

3. चारबाग, के०के०सी० से आने वाला सामान्य यातायात कुँवर जगदीश चौराहे से जेल हाउस बगला बाजार की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात फतेहअली तलाब आलमबाग या छप्पन चौराहा तेलीबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

4. गोमतीनगर / हजरतगंज की ओर से अमौसी / कानपुर रोड की ओर जाने वाला सामान्य यातायात कुवर जगदीश, बगला बाजार ईको गार्डेन की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात करियप्पा चौराहा से तेलीबाग शहीद पथ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5. फतेह अली तालाब चौराहे से सामान्य यातायात जेल हाउस, बंगला बाजार की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग या कुँवर जगदीश होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

6. रायबरेली रोड से आने वाला सामान्य यातायात तेलीबाग नहर पुल चौराहे से बगलाबाजार पुल की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात तेलीबाग बाजार, गन्ना अनुसंधान, छप्पन चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

कार्यक्रम के दौरान राजभवन / लोकभवन / विधानभवन की तरफ आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली का डायवर्जन व्यवस्था

1. 1090 चौराहे की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली राजभवन / लोकभवन / विधानभवन की तरफ नही जा सकेगें बल्कि यह वाहन संकल्प वाटिका अथवा अम्बेडकर उद्यान चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

2. अहिमामऊ चौराहे की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली राजभवन / लोकभवन / विधानभवन की तरफ नही जा सकेगें बल्कि यह वाहन शहीद पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

3. तेलीबाग चौराहे की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली राजभवन / लोकभवन / विधानभवन की तरफ नही जा सकेगें बल्कि यह वाहन बंगलाबाजार चौराहा अथवा शहीद पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

4. सुभाष (परिवर्तन चौक) चौराहा की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली राजभवन लोकभवन / विधानभवन की तरफ नहीं जा सकेगें बल्कि यह वाहन कैसरबाग अथवा आई0टी0 चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

5. चारबाग की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली राजभवन / लोकभवन / विधानभवन की तरफ नही जा सकेगें बल्कि यह वाहन केकेसी तिराहा, लोको चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

6. सिकन्दरबाग चौराहे की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली राजभवन / लोकभवन / विधानभवन की तरफ नही जा सकेगें बल्कि यह वाहन सहारागंज तिराहा अथवा दैनिक जागरण चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले वाहनों (दो/चार पहिया वाहन / बस / ट्रैक्टर-ट्राली आदि) का आवागमन मार्ग

1. सीतापुर / हरदोई मार्ग से आने वाले वाहन भिठौली (आईआईएम) तिराहा / हरदोई मार्ग से आने वाले वाहन दुबग्गा तिराहा, बुद्धेश्वर ओवरब्रिज होते हुये तिकोनिया तिराहा से बांये बाराबिरवा चौराहा, पकरी पुल चौराहा, गीतापल्ली मोड / ढाल होते हुये कार्यक्रम स्थल (ईको गार्डेन) हेतु होगा, वापसी का मार्ग उपरोक्तानुसार रहेगा।

2. आगरा एक्सप्रेस वे मार्ग से आने वाले वाहन बुद्धेश्वर चौराहा / तिकोनिया तिराहा से बांये / सीधे बाराबिरवा चौराहा, पकरी पुल चौराहा, गीतापल्ली मोड / ढाल होते हुये कार्यक्रम स्थल (ईको गार्डेन) हेतु होगा, वापसी का मार्ग उपरोक्तानुसार रहेगा।

3. अयोध्या मार्ग से आने वाले वाहन इन्दिरानहर पुल, मटियारी ओवरब्रिज, चिनहट ओवरब्रिज कमता शहीद पथ तिराहा से बांये शहीद पथ पर चढ़कर सीधे उतरेठिया चौराहा (रायबरेली रोड) सर्विस रोड से नीचे उतरकर उतरेठिया अण्डरपास चौराहा से दाहिने तेलीबाग पुल चौराहा से बांये सरपोर्टगंज तिराहा, बंगला बाजार चौराहा, गीतापल्ली मोड / ढाल होते हुये कार्यक्रम स्थल (ईको गार्डेन) हेतु होगा, वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।

4. सुल्तानपुर मार्ग से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा होते हुये एचसीएल तिराहा, अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से बांये मुड़कर शहीद पथ पर चढ़कर सीधे उतरेठिया चौराहा (रायबरेली रोड) सर्विस रोड से नीचे उतरकर उतरेठिया अण्डरपास चौराहा से दाहिने तेलीबाग पुल चौराहा से बांये सरपोर्टगंज तिराहा, बंगला बाजार चौराहा, गीतापल्ली मोड/ ढाल होते हुये कार्यक्रम स्थल (ईको गार्डेन) के लिए होगा, वापसी का मार्ग भी यही रहेगा

5. रायबरेली मार्ग से आने वाले वाहन मोहनलालगंज कस्बा होते हुये पीजीआई तिराहा, उतरेठिया अण्डरपास चौराहा, तेलीबाग पुल चौराहा से बांये सरपोर्टगंज तिराहा, बंगलाबाजार चौराहा, गीतापल्ली मोड / ढाल होते हुये कार्यक्रम स्थल (ईको गार्डेन) के लिए होगा, वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।

6. कानपुर / उन्नाव / कानपुर / उन्नाव मार्ग से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, स्कूटर इण्डिया चौराहा, नादरगंज तिराहा, अमौसी मोड़, शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड, 32वीं पीएसी के सामने से होते हुये पुरानी चुंगी तिराहा, पिकेडली तिराहा, बाराबिरवा चौराहा से दाहिने पकरी पुल चौराहा, गीतापल्ली मोड / ढाल होते हुये कार्यक्रम स्थल (ईको गार्डेन) के लिए होगा, वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story