×

छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, संगीत नाटक अकादमी में हुआ ये अनोखा काम शुरू

उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से कथक और लोकसंगीत के बाद आॅनलाइन मेक-अप कार्यशाला भी प्रारम्भ हो गई।

Roshni Khan
Published on: 9 Jun 2020 6:01 PM IST
छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, संगीत नाटक अकादमी में हुआ ये अनोखा काम शुरू
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से कथक और लोकसंगीत के बाद आॅनलाइन मेक-अप कार्यशाला भी प्रारम्भ हो गई। विपिनखण्ड गोमतीनगर स्थित अकादमी भवन में अब कल आफलाइन मोड में कोविड-19 के कारण राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिताएं भी प्रारम्भ हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें:गृह मंत्री के साथ हादसा: फिसलने से पैर में फ्रैक्चर, हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती

अकादमी के सचिव तरुण राज ने बताया कि आॅनलाइन मेक-अप कार्यशाला में लगभग सवा सौ प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है। इन्हें मेक-अप आर्टिस्ट दिनेश अवस्थी के संचालन मे प्रतिदिन दोपहर बाद ढाई से साढ़े तीन बजे तक एक घण्टे का प्रशिक्षण 27 जून तक दिया जायेगा। कार्यशाला में फिल्म, टीवी व रंगमंच में मंचीय प्रस्तुतियों, नृत्य- नाटक के हिसाब से मेक-अप सिखाने के साथ ही साधारण मेक-अप, पार्टी मेक-अप इत्यादि भी सिखाया जायेगा।

ये भी पढ़ें:आठ मांओ का प्यार: लावारिस बच्ची को मिला नया जीवन, जानिये क्या है पूरी कहानी

विशेष जोर रंगमंचीय रूपसज्जा के तौर-तरीकों पर रहेगा। अकादमी की ऑनलाइन कार्यशालाओं के इस क्रम में 15 जून से चार जुलाई तक ‘एक्सप्रेशन एण्ड स्पीच’ कार्यशाला रंगकर्मी अरुण शेखर के मार्गदर्शन में प्रतिदिन दोपहर बाद ढाई से साढ़े तीन बजे तक संयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अकादमी स्टूडियो में 10 से 16 जून तक राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिताएं सभी सम्भागीय विजेताओं की ऑनलाइन भेजी रिकाॅर्डेड वीडियो क्लिप प्रविष्टि के आधार पर निर्णायकों के सम्मुख स्क्रीन पर संचालित की जाएंगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story