×

यूपी पुलिस वीक: लेडी सिंघम ने की 'सिंघम' की सवारी, एक बार फिर सामने आया पशु प्रेम

By
Published on: 9 Dec 2016 11:09 AM IST
यूपी पुलिस वीक: लेडी सिंघम ने की सिंघम की सवारी, एक बार फिर सामने आया पशु प्रेम
X

यूपी पुलिस वीक: लेडी सिंघम' ने की 'सिंघम' की सवारी, एक बार फिर सामने आया पशु प्रेम

Ashutosh Tripathi Ashutosh Tripathi

लखनऊ: लेडी सिंघम के नाम से मशहूर लखनऊ एसएसपी मंजिल सैनी का यूपी पुलिस वीक के उद्घाटन समारोह में शुक्रवार को एक बार फिर पशु प्रेम नज़र आया। उन्होंने इस बार पुलिस लाइन में रैतिक परेड की अगुवाई सिंघम नाम के घोड़े पर बैठकर की।

इतना ही नहीं पूरी परेड के दौरान एसएसपी ने जिस सिंघम नाम के अश्व की शान से सवारी की, परेड ख़तम होने के बाद उसको दुलार भी किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी मेट्रो ट्रायल के उद्घाटन समारोह में एसएसपी ने एक छोटे से कुत्ते के बच्चे को गोद में उठाकर जमकर दुलार किया था।

एसएसपी ने जाना जब घोड़े का नाम, तो रह गई हैरान

- एसएसपी मंजिल सैनी रैतिक परेड ख़तम होने पर घोड़े के पास पहुंची

-उन्होंने प्यार से घोड़े के सर पर हाथ फेरा और उसको खाने के लिए भी कुछ दिया।

-इस पर घोड़े ने उनके दुलार पर झुक कर उन्हें अपने अंदाज़ में सलाम किया।

-इसके बाद उन्होंने घोड़े का रख रखाव कर रहे पुलिसकर्मी से उसका नाम पूछा।

- पुलिस कर्मी ने बताया कि घोड़े को सब प्यार से "सिंघम" बुलाते हैं।

-घोड़े का नाम सुनते ही वो पहले हैरान हो गई।

-इसके बाद खुद को हंसने से ना रोक पाई।

-नाम जानने के बाद लेडी सिंघम ने "सिंघम" को शानदार सवारी के लिए एक बार फिर शुक्रिया कहा।

-"सिंघम" ने भी उनके प्यार, दुलार और सम्मान में सर झुकाया।

पुलिस कर्मियों ने की जमकर सराहना

- एसएसपी के इस पशु प्रेम को जिसने भी देखा वो उनका कायल हो गया।

-लेडी सिंघम जहा अपने सख्त अनुशासन के लिए जानी जाती हैं।

-वही दूसरी ओर उनके इस चेहरे को देखकर सब उनके मुरीद हो गए।

-सब यही चर्चा कर रहे थे कि एसएसपी भले ही ऊपर से सख्त नज़र आए लेकिन वो बहुत नेकदिल इन्सान हैं।

आगे की स्‍लाइड्स में लगी फोटोज में देखिए लेडी सिंघम का पशु प्रेम...

ssp-manzil-saini-lucknow ssp-manzil-saini-05 ssp-manzil-saini-04 ssp-manzil-saini-03 ssp-manzil-saini-02 ssp-manzil-saini-01 ssp-manzil-saini



Next Story