TRENDING TAGS :
Lucknow: बिना रजिस्ट्रेशन, फायर NOC व निकास के चल रहा सनशाइन हॉस्पिटल, ACMO डॉ. एपी सिंह बोले- जल्द होगी कार्रवाई
Lucknow News Today: सीतापुर रोड़ के शेरवानी नगर स्थित सनशाइन हॉस्पिटल का संचालन फर्जी तरह से चल रहा है।
Lucknow News Today: राजधानी में लेवाना अग्निकांड (levana fire) के बाद से ही, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का हंटर फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों पर जारी है। रोज़ाना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय (CMO Office) से टीमों का गठन करके अलग-अलग क्षेत्रों के अस्पतालों में निरीक्षण हेतु भी भेजा जा रहा है। जहां कम कमियां होने पर नोटिस और मानक अनुरूप न मिलने पर संचालन पर रोक लगाई जा रही है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नर्सिंग होम्स के नोडल अधिकारी डॉ. एपी सिंह (Nursing Homes Nodal Officer Dr. AP Singh) भी लगातार ऐसे अस्पतालों पर नज़र बनाए हुए हैं, जो मानक के अनुरूप नहीं चल रहे।
बिन रजिस्ट्रेशन, फायर NOC व निकास के चल रहा सनशाइन हॉस्पिटल
सीतापुर रोड़ के शेरवानी नगर स्थित सनशाइन हॉस्पिटल का संचालन फर्जी तरह से चल रहा है। बिना किसी फायर एनओसी, निकास व रजिस्ट्रेशन के अस्पताल का संचालन धड़ल्ले से जारी है। सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल के संचालनकर्ता के पास कोई डिग्री भी नहीं है। लेकिन, इसके बावजूद सनशाइन अस्पताल को चलाया जा रहा है। 'न्यूज़ट्रैक' संग हुई बातचीत में अस्पताल के संचालनकर्ता ज़ैद ने यह स्वीकार किया है कि उनके पास फायर एनओसी व एग्जिट नहीं है। इस संबंध में एसीएमओ डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि अब जल्द ही इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब तक इन अस्पतालों को जारी किया जा चुका है नोटिस
- ए. एस. हेल्थ सिटी, निराला नगर
- न्यू पब्लिक अस्पताल, जानकीपुरम
- कृष्णा हॉस्पिटल, गुडम्बा
- वी. केयर हॉस्पिटल, चौक
- हिरा अस्पताल, सीतापुर रोड़
- लखनऊ हॉस्पिटल एण्ड मैटरनिटी सेण्टर, डालीगंज
- रॉकलैंड अस्पताल, ठाकुरगंज
- लिमरा अस्पताल, ठाकुरगंज
- किलकारी शिशु एवं बाल हास्पिटल, चौक
- चन्द्रावती हास्पिटल, ठाकुरगंज
इन अस्पतालों के संचालन पर लगी रोक
- चौक अस्पताल, चौक
- श्यामा अस्पताल, बीकेटी
- दिव्या हॉस्पिटल, दुबग्गा
- ऑलमाइटी हॉस्पिटल, वजीरगंज
- आयशा अस्पताल, खदरा