Teele Wali Masjid: टीले वाली मस्जिद पर बड़ी संख्या में अदा की गई जुमे की नमाज, पुलिस फ़ोर्स तैनात

Lucknow Latest News: लखनऊ में टीले वाली मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiNewstrack Shreya
Published on: 27 May 2022 9:27 AM GMT (Updated on: 27 May 2022 9:50 AM GMT)
Teele Wali Masjid: टीले वाली मस्जिद पर बड़ी संख्या में लोगों ने अदा की ज़ुमे की नमाज, पुलिस फ़ोर्स रही तैनात
X

टीले वाली मस्जिद पर लोगों ने अदा की नमाज (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

Lucknow Teele Wali Masjid: मथुरा के ईदगाह और वाराणसी के ज्ञानवापी के बाद अब लखनऊ में टीले वाली मस्जिद (Teele Wali Masjid) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू महासभा ने इसे 'लक्ष्मण टीला' (Lakshman Tila) बताने का दावा किया है।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

इस बीच टीले वाली मस्जिद पर बड़ी संख्या में मुस्लिम जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

टीले वाली मस्जिद पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही, ताकि किसी भी तरह की अनहोनि को नियंत्रित किया जा सके।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

बता दें कि ले वाली मस्जिद को हिंदू महासभा ने 'लक्ष्मण टीला' बताने का दावा किया है।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी का कहना है कि, मौलाना ने 'लक्ष्मण टीला' को टीले वाली मस्जिद नाम दिया है।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

हिंदू महासभा की ओर से एक पद यात्रा का भी आयोजन किया गया था लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। जिसके बाद यह स्थगित हो गई है।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

इस बीच लखनऊ की टीले वाली मस्जिद पर जुमे की नमाज़ में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुक्रवार बुलाया गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story