Weather in Lucknow: कड़ी धूप से बेहाल हुआ लखनऊ, पानी और आइसक्रीम ने दी राहत

Weather in Lucknow: भीषण गर्मी के चलते लोगों लोगों काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग तो अपनी दुपहिया गाड़ी खड़ी करके छांव में जाकर खड़े हो गये।

Ashutosh Tripathi
Published on: 21 March 2022 1:24 PM GMT
Capitals mercury rises: Lucknow was troubled by scorching sun, water and ice cream gave relief
X

ऊपर चढ़ा राजधानी का पारा: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow: अभी मार्च का महीना भी नहीं बीता है और कड़ी धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, तेज धूप ने लखनऊ वासियों को इस कदर बेहाल कर दिया कि लोगों को इससे बचने के लिए गमछे और दुपट्टे का सहारा लेना पड़ रहा है। बढ़ती धूप और गर्मी के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान (Today temperature in Lucknow) 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।


अनुमान लगाया जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 के पास जा सकता है।


मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists) की माने तो मार्च के महीने में ऐसी भीषण गर्मी पिछले 10 सालों में नहीं हुई और इस बार की गर्मी पिछले सालों की तुलना में लखनऊ वासियों को ज़्यादा सताएगी।


लोगों ने लिया आइसक्रीम (Ice Cream) और पानी का सहारा

तेज धूप ने लोगों को इस कदर बेहाल कर दिया है कि लोगों को पानी पीकर और आइसक्रीम (Ice Cream) खाकर खुद को राहत दी।


सबसे ज़्यादा बुरा हाल तो लखनऊ के चौराहों का था। ज़्यादा ट्रैफ़िक के चलते लोगों को चौराहे पर काफ़ी देर रुकना पड़ रहा था।


खड़ी करके छांव का सहारा लेने को मजबूर हुए राही


भीषण गर्मी के चलते लोगों लोगों काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग तो अपनी दुपहिया गाड़ी खड़ी करके छांव में जाकर खड़े हो गये। जब ट्रैफ़िक सिग्नल ग्रीन हुआ तभी गाड़ी लेकर अपने गंतव्य स्थान की ओर गए।


taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story