×

Lucknow Traffic 15 August: लखनऊ में 15 अगस्त को घर से निकलने के पहले चेक करें ये डायवर्जन लिस्ट

Independence Day Lucknow Traffic Diversions: कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर परेड, समारोह की वजह से यातायात प्रभावित हो सकता है।

Vidushi Mishra
Published on: 14 Aug 2022 11:35 AM GMT
Traffic diversion in these roads in Lucknow
X

लखनऊ में इन रास्तों में ट्रैफिक डायवर्जन (फोटो- सोशल मीडिया)

Lucknow Traffic 15 August: पूरे देश में कल 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाएगा। देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर जगह-जगह परेड, कार्निवल, समारोह का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में अगर आप राजधानी लखनऊ में तो यहां पर विधानसभा के सामने से कई परेड निकाली जाएंगी। इसके अलावा गंज कार्निवल, क्रॉस सिटी रन और कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर लखनऊ की जनता को जाम मुक्त आवागमन कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है।जिसके लिए लखनऊ यातायात पुलिस ने 15 अगस्त को पूरे शहर में लगाए जाने वाले डायवर्जन की लिस्ट जारी की है।

कल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर परेड, समारोह की वजह से यातायात प्रभावित हो सकता है। ऐसे में अगर कल के दिन आपको कहीं जाना है तो एक बार लखनऊ में 15 अगस्त के दिन जारी हुई डायवर्सन रास्तों की लिस्ट जरूरी देखकर घर से निकलें।

लखनऊ में इन रास्तों में ट्रैफिक डायवर्जन
Traffic diversion in these roads in Lucknow

राजधानी लखनऊ में विधानसभा, राजभवन और शहीद स्मारक के पास सोमवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों के लिए वाहनों की आवाजाही डायवर्ट की जाएगी। सुबह छह बजे से कार्यक्रम के समापन तक ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। नीचे दी गई लिस्ट में चेक करें सारी जानकारी

विधान भवन के बाहर कार्यक्रमों के लिए डायवर्जन:

बंडारिया बाग की ओर से हजरतगंज जाने वाले ट्रैफिक को लोरेटो कॉलेज और गोमतीनगर में 1090 क्रॉसिंग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

हुसैनगंज से विधानसभा की ओर जाने वाले वाहनों को कैसरबाग की ओर मोड़ा जाएगा।

हजरतगंज जाने वाले यातायात को महानगर की ओर से बैकुंठ धाम की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

केकेसी क्रॉसिंग से सिटी बसें लोको क्रॉसिंग और कैसरबाग की ओर चलेंगी।

लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज से शहीद स्मारक परेड के लिए डायवर्जन किया गया है।

सिटी स्टेशन से गोलागंज तिराहा और बलरामपुर अस्पताल की ओर से यातायात नबीउल्लाह रोड और डालीगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

रेजीडेंसी तिराहे से बलरामपुर अस्पताल, गोलागंज और कैसरबाग की ओर जाने वाले वाहनों को डालीगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

अमीनाबाद से कैसरबाग बस स्टेशन की ओर वाहनों का आवागमन नजीराबाद की ओर जाएगा।

ला टौचे रोड से कैसरबाग क्रॉसिंग की ओर जाने वाले ट्रैफिक को नजीराबाद की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

परिवर्तन चौक से स्वास्थ्य भवन जाने वाले यातायात को हनुमान सेतु की ओर मोड़ दिया जाएगा।

चौक से किसी भी वाहन को शहीद स्मारक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, बल्कि नबीउल्लाह रोड और डालीगंज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

राजभवन के पास डायवर्सन
DIVERSIONS NEAR RAJ BHAWAN LUCKNOW

बंडारिया बाग क्रॉसिंग से राजभवन और हजरतगंज की ओर जाने वाले वाहनों को लोरेटो कॉलेज और 1090 चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

डीएसओ क्रॉसिंग से यातायात हजरतगंज, जीपीओ पार्क की ओर नहीं जाने दिया जाएगा और इसे पार्क रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।

बापू भवन से लाल बहादुर शास्त्री भवन की ओर जाने वाले ट्रैफिक को हजरतगंज और बर्लिंगटन की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story