×

Lucknow Traffic Today: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में आज टी20 मैच, यातायात विभाग ने इन रास्तों पर किया डायवर्जन

Lucknow Traffic Today: आज हुसड़िया अंडरपास चौराहा की तरफ से अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इस रूट के वाहन शहर क्षेत्र के 1090 चौराहा होते हुए जा सकते हैं।

Prashant Dixit
Published on: 29 Jan 2023 3:43 AM GMT
Lucknow Traffic Department Issued Advisory
X

Lucknow Traffic Department Issued Advisory (Photo: Social Media)

Lucknow News: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेलें जानें वाले टी20 मैच के दौरान लखनऊ में यातायात को डायवर्ट किया गया है। आज रविवार दोपहर 3 बजे से लेकर रात 11 बजे या कार्यक्रम समाप्ति तक राजधानी के कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में यदि आप दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे मैच समाप्त होने के बीच शहर में बाहर निकलने या फिर कहीं जाने की सोच रहे हो तो जरूर जान लीजिए कि कौन से मार्ग पर डायवर्जन रहने वाला है।

1. कमता शहीद पथ तिराहा अयोध्या रोड से सामान्य यातायात कमता तिराहे से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड व कानपुर रोड की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह वाहन पालीटेक्निक चैराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चैराहा, समतामूलक चैराहा, लालबत्ती चैराहा, करियप्पा चैराहा, तेलीबाग चैराहा व बाराबिरवा चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

2. शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा कानपुर रोड से सामान्य यातायात शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा से शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड व अयोध्या रोड की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह वाहन बाराबिरवा चैराहा, बंगलाबाजार चैराहा, तेलीबाग चैराहा, करियप्पा चैराहा, लालबत्ती चैराहा व 1090 चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

3. गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से सामान्य यातायात से अहिमामऊ की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहा से बांये मुड़कर आदर्श कारागार के सामने से होते हुये मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

4. उतरेठिया अण्डरपास चैराहा रायबरेली रोड व कैण्ट रोड से सामान्य यातायात उतरेठिया अण्डरपास चैराहा से शहीद पथ पर चढ़कर अहिमामऊ चैराहा व कमता तिराहा अयोध्या रोड की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज होते हुये अथवा तेलीबाग चैराहा, बाराबिरवा चैराहा व करियप्पा चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

5. हुसड़िया अण्डरपास चैराहा से सामान्य यातायात हुसड़िया अण्डरपास चैराहा की तरफ से अहिमामऊ चैराहा व शहीद पथ कानपुर रोड तिराहा की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह वाहन शहर क्षेत्र से होकर 1090 चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

6. लालबत्ती चैराहा से सामान्य यातायात लालबत्ती चैराहा की तरफ से अहिमामऊ चैराहा, सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड व कानपुर रोड की तरफ नही जा सकेगा। बल्कि यह वाहन लालबत्ती चैराहा से करियप्पा चैराहा, तेलीबाग अथवा बंगलाबाजार चैराहा, बाराबिरवा चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

नोट : बड़े वाहनों का आज क्रिकेट मैच की समाप्ति तक नो एंट्री रहेगी। इसके बाद यातायात सामान्य की जाएंगी।

शहर के विभिन्न मार्गो से आने वाले कार पास धारक दर्शकों के वाहन : शहीद पथ मार्ग से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चैराहा से दाहिने या बांये मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 02 किमी आगे चलकर तथा सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने व बांये मुड़कर संस्कृत तिराहे से बांये मुड़कर सीधे चलकर ओवर हेड (गोल चक्कर) चैराहे से सीधे प्लासियों चैराहा से दाहिने इकाना स्टेडियम तिराहा से आगे इकाना क्रिकेट स्टेडियम के निर्धारित गेट (गेट नं0-1 व 3) से प्रवेश कर गेट नं0-1 व गेट नं0-2 के मध्य पार्किग पी-1 तथा गेट नं0-2 व गेट नं0-3 के मध्य पार्किग पी-2 में पार्क होगी।

नार्थ स्टैण्ड व साउथ स्टैण्ड के सामान्य दर्शकों के चार पहिया वाहन : शहीद पथ मार्ग से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चैराहा से दाहिने या बांये मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 02 किमी0 आगे चलकर तथा सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने या बाये मुड़कर संस्कृत तिराहे से बांये मुड़कर सीधे चलकर दाहिने ओवर हेड (गोल चक्कर) चैराहे से दाहिने एसटीपी तिराहे तक पार्किग पी-5 एवं एसटीपी तिराहे से रॉन्ग साइड इकाना क्रिकेट स्टेडियम गेट नं0-5 बैरिकेटिंग तक पार्किग पी-4 में पार्क होगी।

ईस्ट स्टैण्ड व वेस्ट स्टैण्ड के सामान्य दर्शकों के चार पहिया वाहन :

शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड, उतरेठिया व तेलीबाग शहीद पथ मार्ग से आने वाले चार व दो पहिया वाहन शहीद पथ उतरेठिया रेलवे क्रासिंग के आगे शहीद पथ से बांये सर्विस लेन से उतरकर अण्डरपास से दाहिने मुड़कर नीलमथा चैराहा (अवध शिल्प ग्राम चैराहा) से बांये मुड़कर मेदान्ता हास्पिटल, लूलू माॅल के सामने से होते हुये लगभग 2.5 किमी आगे चलकर दयालबाग के निकट चार पहिया वाहन पार्किग पी-10 व पार्किग पी-11 पार्क होगी। जबकि दो पहिया वाहन पार्किग पी-12 में पार्क होगी। वापसी का मार्ग जीडी गोइनका तिराहे से दाहिने मुड़कर शहीद पथ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था : कमता की तरफ से शहीद पथ होकर व अर्जुनगंज बाजार की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चैराहा से बांये मुड़कर सीधे सुल्तानपुर रोड पर लगभग 02 किमी आगे चलकर तथा सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने मुड़कर संस्कृति तिराहे से बांये संस्कृति तिराहे से ओवरहेड (गोल चक्कर) चैराहे तक दोनो तरफ सड़क व सर्विस लेन पार्किग पी-6, ओवरहेड (गोल चक्कर) चैराहे से बांये सड़क पर पार्किग पी-7, ओवर हेड (गोल चक्कर) चैराहे से प्लासियो चैराहे की ओर जाने पर बांयी तरफ सी आकार की बनी सड़क पर पार्किग पी-8, एचसीएल तिराहे से संस्कृत तिराहे तक व संस्कृत तिराहे से सामने सड़क के अन्तिम छोर तक पार्किग पी-9 में पार्क होगी।

ईस्ट स्टैण्ड, वेस्ट स्टैण्ड, नार्थ स्टैण्ड, साउथ स्टैण्ड के दर्शकगण के दो पहिया वाहन : शहीद पथ मार्ग से आने वाले वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चैराहा से दाहिने मुड़कर सुल्तानपुर रोड पर लगभग 2 किमी आगे चलकर तथा सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से दाहिने या बाये मुड़कर संस्कृति तिराहे से बांये ओवरहेड (गोल चक्कर) चैराहे से सीधे आगे चलकर प्लासियो माॅल के पीछे खाली मैदान पार्किंग पी-3 में पार्क होगी।

चार और दो पहिया वाहन पार्किग पूर्ण होने के उपरान्त पार्किग व्यवस्था : शहीद पथ, कैण्ट व अर्जुनगंज मार्ग से आने वाले दो व चार पहिया वाहन अहिमामऊ अण्डरपास चौराहा से सीधे सुल्तानपुर रोड पर लगभग 02 किमी आगे चलकर एचसीएल तिराहे से दाहिने रॉन्ग साइड सर्विस लेन से पराग डेयरी तिराहा से दाहिने मुड़कर कैंसर इन्स्टीट्यूट जाने वाले निर्धारित सड़क पर डिवाइडर के दोनो तरफ एक पंक्ति में चार व दो पहिया वाहन पार्किग-13 में पार्क होगी। सुल्तानपुर मार्ग से आने वाले चार व दो पहिया वाहन पराग डेयरी तिराहा से बांये मुड़कर कैंसर इन्स्टीट्यूट जाने वाले सड़क पर डिवाइडर के दोनो तरफ एक पंक्ति में चार व दो पहिया वाहन पार्किग-13 में पार्क होगी।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story