×

Eid-Ul-Fitr 2023: ईद पर रहेगी ये व्यवस्था, यातायात रहेगा परिवर्तित, देखें लिस्ट

Eid-Ul-Fitr 2023: ईद-उल-फितर (ईद) का पर्व चन्द्रदर्शन के अनुसार दिनांक 22 / 23 मार्च 2023 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर ऐशबाग ईदगाह, आशिफ इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद एवं शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईदुलफितर की नमाज अदा की जाती रही है। नमाजियों के भीड़ के मद्देनजर यातायात भी परिवर्तित रहेगी। यदि आप भी लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं नहीं तो जाम में फंसने के साथ-साथ भारी चालान भी कट सकता है।

Anant Shukla
Published on: 18 April 2023 11:38 PM IST
Eid-Ul-Fitr 2023: ईद पर रहेगी ये व्यवस्था, यातायात रहेगा परिवर्तित, देखें लिस्ट
X
lucknow traffic diversion due to Eid ul Fitr Eid 2023

Eid-Ul-Fitr 2023: ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन ने कमर कस लिया है। लखनऊ में किसी प्रकार की दंगा या झड़प से बचने के लिए सरकार नें पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिया एवं सुन्नी समुदाय के लोगों के आने-जाने हेतु अलग-अलग मार्ग निर्धारित किये हैं। ईद-उल-फितर (ईद) का पर्व चन्द्रदर्शन के अनुसार दिनांक 22 / 23 मार्च 2023 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर ऐशबाग ईदगाह, आशिफ इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद एवं शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईदुलफितर की नमाज अदा की जाती रही है। नमाजियों के भीड़ के मद्देनजर यातायात भी परिवर्तित रहेगी। यदि आप भी लखनऊ में रहते हैं तो सावधान हो जाएं नहीं तो जाम में फंसने के साथ-साथ भारी चालान भी कट सकता है।

शिया, सुन्नी के आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग

  • ईद-उल-फितर के दिन विक्टोरिया स्ट्रीट पर वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। इसी प्रकार आशिफी इमामबाड़ा तथा टीले वाली मस्जिद की ओर आने-जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार दूसरी ओर मोड़ दिया जायेगा। शाहमीना रोड पर भी नमाज पढ़ने वाले व्यक्तियों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहन नहीं जा सकेगे। विक्टोरिया स्ट्रीट से केवल शिया समुदाय के लोगों को आने-जाने की व्यवस्था होगी। किसी भी दशा में इस मार्ग से सुन्नी समुदाय के लोगों को नहीं आने-जाने दिया जायेगा।
  • झवांई टोला, अकबरी गेट आदि स्थानों से सुन्नी वर्ग के लोग चौक, सर्राफा होते हुए कोतवाली चौक के सामने से शाहमीना रोड, छत्ते वाले पुल से बांये मुड़कर टीले वाली मस्जिद के लिए जा सकेंगे। इस मार्ग का उपयोग बाजारखाला क्षेत्र के सुन्नी समुदाय के लोग ही कर सकेगें जिन्हें मेफेयर तिराहा से अकबरी गेट की ओर मोड़ दिया जायेगा।
  • हुसैनाबाद की ओर जाने वाले सुन्नी समुदाय के लोग ठाकुरगंज से हरदोई रोड होते हुए चौक आयेगें तथा शाहमीना रोड होते हुए छत्ते वाले पुल से टीले वाली मस्जिद पर जायेगें। अमीनाबाद क्षेत्र से आने वाले सुन्नी समुदाय के लोग सुभाष मार्ग से चौराहा मेडिकल कालेज होकर उपरोक्त मार्ग से मस्जिद पर जायेगें।
  • शिया समुदाय के लोग विक्टोरिया स्ट्रीट से आकर इमामबाड़ा जाने वाली नाला रोड से नींबू पार्क के पास आसिफी इमामबाडा के पीछे के गेट से इमामबाड़ा के अन्दर जायेंगें तथा उसी मार्ग से पुनः वापस आयेगें । ठाकुरगंज, हुसैनाबाद क्षेत्र में रहने वाले शिया समुदाय के लोग बड़ा इमामबाड़ा के पीछे वाले गेट से प्रवेश करेंगे तथा उसी मार्ग से वापस आयेगें ।
  • ठाकुरगंज से आने वाले सुन्नी समुदाय के लोग कुड़ियाघाट से आकर रूमीगेट से बांये मुड़कर गुलाब वाटिका से होकर टीले वाली मस्जिद पर जायेगें।
  • तिराहा मिल एरिया के तुलसीदास मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) ईदगाह, ऐशबाग की ओर नमाजियों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबन्ध रहेगा। इसी प्रकार ऐशबाग ईदगाह के चारों तरफ के मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबन्ध रहेगा। केवल नमाजियों के वाहन आ-जा सकेगें। वाहनों को ईदगाह के कुछ दूरी पर निर्धारित स्थान पर पार्क कराया जायेगा।

यातायात डायवर्जन शुबह 6 बजे से नमाज समाप्ती तक

  • सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला डालीगंज रेलवे कांसिग तिराहे से कोई भी यातायात पक्के पुल की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। बल्कि यह वाहन डालीगंज रेलवे कासिंग ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर चौराहा नं0 8 निरालानगर से आई०टी० की ओर होकर जा सकेगें।
  • पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल की ओर की नही आ सकेगा। यह यातायात पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पुल से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • हरदोई /बालागंज चुंगी से आने वाला यातायात बड़े वाहन/ रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाडा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेगा। यह कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
  • कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होकर बड़ा इमामबाडा की ओर नही जा सकेगा। यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा। मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा या नया पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा ।
  • घण्टाघर / नीबू पार्क (रूमीगेट चौकी) चौराहा की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेगा। बल्कि कोनेश्वर / नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा |
  • नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा। ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
  • चौक चौराहे की तरफ से सामान्य यातायात नीबू पार्क चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात कोनेश्वर चौराहा / मेडिकल कास (कमला नेहरू) चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे से सामान्य यातायात खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा / चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा ।
  • शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मेडिकल कालेज / डालीगंज पुल / आई०टी० होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर, मोटर साईकिल पक्का पुल की और नहीं जा सकेगा। यह यातायात आई०टी०, कपूरथला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा ।
  • शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेगी। बल्कि शाहमीना तिराहे से बाँयें मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बड़े़ वाहन / कार्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे। बल्कि यह वाहन मवैया ओवर ब्रिज / लगडा फाटक ओवर ब्रिज, राजाजीपुरम् होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें ।
  • मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के नमाजियों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेगे।
  • बुलाकी अड्ढा तिराहे से सामान्य यातायात लाल माधव (हैदरगंज) की ओर नमाजियों के वाहनों के अतिरिक्त कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा।
  • लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ नामाजियों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेगें।
  • नाका से ऐशबाग की ओर नामाजियों के वाहनों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेगें। बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल / नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
  • यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ नामाजियों के वाहनों के अतिरिक्त सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेंगा।
  • यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य यातायात केवल नमाजियों को छोड़कर नहीं जा सकेंगे। यह यातायात यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा की ओर जा सकेगा।
  • रकाबगंज पुल चौराहे से सामान्य यातायात नक्खास / यहियागंज नहीं जा सकेगा। यह यातायात नाका/ मेडिकल कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा ।
  • ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवर ब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर होकर अपने गतव्य को जा सकेगा।
  • राजेन्द्र नगर चौराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ओवर ब्रिज की ओर होते हुए ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मोतीनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
  • बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। इस यातायात को बाबूलाल हलवाई चौराहा से दाहिने व बांये मोड़ दिया जायेगा।
  • गूगां-बहरा व रस्तोगी इण्टर कालेज (कपूर मोर्टस) तिराहे की ओर से कोई वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा।
  • पीली कालोनी के अन्दर से कई मार्ग ऐशबाग ईदगाह की ओर आते है। कोई भी यातायात इस मार्ग पर आने नहीं दिया जायेगा।
  • एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से किसी प्रकार के यातायात ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा।
  • मोतीझील कालोनी से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेगा।
  • अन्जुमन चौराहा से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं आ सकेगा।

किसी आपात परिस्थिति में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स स्कूली वाहन, फायर सर्विस, शव वाहन आदि को ट्रैफिक पुलिस / स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान जा सकेंगे। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story