×

Lucknow Traffic Diversion: 9 से 16 फरवरी तक शहीद पथ और इन रास्तों पर जाने से बचें, फंस सकते हैं लंबे ट्रैफिक जाम में

Lucknow Traffic Diversion: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक सलाह जारी की है। जिसमें कहा गया है कि इन रास्तों पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहेगा। आम लोग बहुत जरूरी होने पर ही इन रास्तों का इस्तेमाल करें।

Dhanish Srivastava
Published on: 9 Feb 2023 7:56 PM IST (Updated on: 9 Feb 2023 7:56 PM IST)
Lucknow Traffic Diversion
X

Lucknow Traffic Diversion (photo: social media )

Lucknow Traffic Diversion: शहर आने वाले मेहमानों के लिए सजकर तैयार है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके बीच एक बड़ी चुनौती ट्रैफिक व्यवस्था की है। जिसको देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने शहर के लोगों से एक खास अपील की है।

इसके तहत कहा गया है कि कार्यक्रम से जुड़ी तारीखों खासकर नौ से 16 फरवरी तक शहीद पथ का इस्तेमाल बहुत जरूरी होने पर ही करें। इसके अलावा हजरतगंज से सुल्तानपुर रोड के अहिममाऊ, 1090 से शहीद पथ, गोल्फ सिटी से शहीद पथ और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास के रास्तों पर जरूरी होने पर ही जाएं। इन रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा। वीआइपी मूवमेंट की वजह से जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए बेहतर होगा कि आसपास के वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं, कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए राजधानी नो-एंट्री क्षेत्रों में भारी व व्यवसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा गया है।

ताकि मेहमानों को मिले बेहतरीन एक्सपीरिएंस

कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की सुविधा के खास इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त यातायात कर्मी लगाकर ट्रैफिक से लेकर पार्किंग तक के प्लान को सुचारू ढंग से चलाया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए भी सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मेहमानों के अलावा आम जनता को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शहर के लोगों के लिए इन रास्तों के बजाए डायवर्जन या वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना बेहतर होगा, ताकि वो अपने गंतव्यं तक आसानी से पहुंच सकें।

मेहमानों को दिखेगी अभूतपूर्व सुंदरता : कार्यक्रम स्थलों और उसके आसपास के रास्तों को तरह-तरह के फूल, रंग-बिरंगी स्लाइड्स और लाइटों से सजाया गया है। यहां आने वाले मेहमानो को ऐसा नजारा दिखेगा कि वो तारीफ किए बिना रह नहीं सकेंगे। हर तरह से मेहमानो को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

1- अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट के अन्दर प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड से अमौसी कामर्शियल मोड़ से बांए होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

2- से.-07 सी वृन्दावन योजना रेलवे अण्डर पास तिराहे (चिरैयाबाग) शहीद पथ अण्डरपास से सेक्टर-9ए, मामा तिराहा, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चैराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात से0-07सी वृन्दावन योजना रेलवे अण्डर पास तिराहे से सेक्टर-8 वृन्दावन योजना तिराहा, अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के किनारे से उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

3- सेक्टर-08 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चैराहे से सेक्टर-10, सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-08 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चैराहा अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के सामने उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

4- से0-09 वृन्दावन योजना (मामा) तिराहा नहर रोड से से0 - 10 वृन्दावन योजना चैराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात से0 - 09 वृन्दावन योजना (मामा) तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चैराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

5- वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहे से से0-11, से0-12, से0-15 वृन्दावन योजना की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चैराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

6- ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चैराहे से सेक्टर-11, 12 और 15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चैराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

7- सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चैराहे से सेक्यर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-16 (बड़ी पानी की टंकी) वृन्दावन योजना चैराहे से नहर रोड से ज्ञान सरोवर विद्यालय नहर पुल चैराहा या सेक्टर-17 से नहर पुल चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

8- सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चैराहे से सपना इनक्लेव सेक्टर -15 व-18 चैराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-18 (न्यू ट्रामा सेंटर) चैराहे से दाहिने सेक्टर-17 वृन्दावन योजना, कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

9-सेक्टर-15 (सपना इनक्लेव) तिराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-15 (सपना इनक्लेव) तिराहे से से.-18 चैराहा या ट्रामा सेंटर चैराहा, से.-17 नहर पुल चैराहा, आवास विकास गेट (प्रेट्रोल पम्प) पीजीआई तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

10- सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चैराहे से से.-15 कार्यक्रम स्थल एंव से.-14 नहर पुल चैराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-18 वृन्दावन योजना चैराहे से कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन रोड या से.-19, से.-13 नहर पुल चैराहा रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना से.-07सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

11- सेक्टर-13 नहर पुल चैराहे से से.-14 नहर पुल चैराहा, से0-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-13 नहर पुल चैराहे से से.-19 तिराहा या उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड, उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना से0-7सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

12- सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से से.-10 वृन्दावन योजना चैराहा, से.-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-10 उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से से.-13 नहर पुल चैराहा या उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डरपास से वृन्दावन योजना से.-7सी तिराहे से दाहिने तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

13- सेक्टर-11 वृन्दावन योजना (बड़ी पानी की टंकी) चैराहे से सेक्टर-12 नहर पुल चैराहा, से.-15 कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-11 वृन्दावन योजना (बड़ी पानी की टंकी) चैराहे से से.-14 नहर पुल चैराहा या सेक्टर-9 वृन्दावन योजना (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजार्ट) नहर तिराहा, नहर रोड ज्ञान सरोवर नहर पुल चैराहा, कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गंतव्य को जायेगा।

14- कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से ट्रांजिट हास्टल चैराहा से सेक्टर -18 व 15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स शिव मंदिर तिराहे से सीएनजी पम्प के सामने से मस्जिद तिराहा, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से से.-16 नहर पुल वृन्दावन चैराहा से बांए पीजीआई होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

15- कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहा से ट्रांजिट हास्टल चैराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन्स गेट तिराहे से बाबूखेड़ा गांव, हिमालयन अपार्टमेंट के पीछे से सेक्टर-16 नहर पुल वृन्दावन चैराहा से बांए पीजीआई होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story