×

Lucknow Traffic: लखनऊ में लगा भीषण जाम, ऑटो चालकों का नुकसान और यात्रियों ने भी उठाई परेशानी

Lucknow Traffic Jam: वीआईपी मूवमेंट के चलते आमजनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, ऑटो चालकों को भी कष्ट उठाना पड़ा।

Shashwat Mishra
Published on: 29 Aug 2022 7:00 PM IST
Lucknow Traffic Jam
X

Lucknow Traffic Jam (Photo  - Newstrack)

Lucknow Traffic Jam: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) सोमवार को लखनऊ के दौरे पर थे। जिनका आगमन चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर लगभग दोपहर 1 बजे हुआ।

इसके चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रहे। वीआईपी मूवमेंट के चलते आमजनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, ऑटो चालकों को भी कष्ट उठाना पड़ा। करीब 50 से अधिक ऑटो चालक वीआईपी मूवमेंट की वजह से नहीं चल सके। जो कि चारबाग से निकलते थे। वहीं, यात्रियों को भी कष्ट उठाना पड़ा।


लगभग 50 ऑटो चालकों का 1000-1500 का नुकसान

ऑटो चालक नईम ने बताया कि हमारे करीब 50 से ज़्यादा भाई ऑटो नहीं चला सके। उनके आधे दिन की कमाई का नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि हमारा 1000-1500 रुपये का घाटा हुआ है।


'हमें नहीं थी जानकारी'

ऑटो चालक राजकुमार ने कहा कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी, नहीं तो हम कार्यक्रम के बाद घर से निकलते।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story