×

Lucknow News: यातायात पुलिस कर्मियों ने चलाया जागरुकता अभियान, चपकाए स्टीकर

Lucknow News Today: तेलीबाग व उतरेठिया चौराहो पर ऑटो, ई-रिक्शा चालको व आम जन को यातायात पंपलेट वितरण किया गया

Anant kumar shukla
Published on: 8 Nov 2022 6:14 PM IST
Lucknow News Traffic police launched awareness campaign pasted stickers
X

Lucknow News Traffic police launched awareness campaign pasted stickers

Lucknow News Today: सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज लखनऊ यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग जौराहों पर गाड़ियों पर स्टीकर चिपकाया गया और आम जन को पंपलेट बांटा गया। पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था व पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ के निर्देशन में आज दिनांक 08.11.2022 यातायात माह के अंतर्गत तेलीबाग व उतरेठिया चौराहो पर ऑटो, ई-रिक्शा चालको व आम जन को यातायात पंपलेट वितरण किया गया। वाहनों पर स्टीकर चिपकाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ई-रिक्शा वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।

वाहन चालको को चालक सीट पर अपने साथ सवारी ना बैठाने, डीएल के साथ वाहन चलाने तथा यातायात संकेतों का पालन करते हुए वाहन चलाने के बारे में जागरूक किया गया। नो पार्किंग, काली फिल्म व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करते हुए चलानी कार्यवाही की गई है।









Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story