TRENDING TAGS :
Lucknow News: यातायात पुलिस कर्मियों ने चलाया जागरुकता अभियान, चपकाए स्टीकर
Lucknow News Today: तेलीबाग व उतरेठिया चौराहो पर ऑटो, ई-रिक्शा चालको व आम जन को यातायात पंपलेट वितरण किया गया
Lucknow News Traffic police launched awareness campaign pasted stickers
Lucknow News Today: सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज लखनऊ यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग जौराहों पर गाड़ियों पर स्टीकर चिपकाया गया और आम जन को पंपलेट बांटा गया। पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था व पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ के निर्देशन में आज दिनांक 08.11.2022 यातायात माह के अंतर्गत तेलीबाग व उतरेठिया चौराहो पर ऑटो, ई-रिक्शा चालको व आम जन को यातायात पंपलेट वितरण किया गया। वाहनों पर स्टीकर चिपकाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। ई-रिक्शा वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया।
वाहन चालको को चालक सीट पर अपने साथ सवारी ना बैठाने, डीएल के साथ वाहन चलाने तथा यातायात संकेतों का पालन करते हुए वाहन चलाने के बारे में जागरूक किया गया। नो पार्किंग, काली फिल्म व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करते हुए चलानी कार्यवाही की गई है।