×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP GBC-3: तीसरे ग्राउंड सेरेमनी के कारण लखनऊ की यातायात व्यवस्था चरमरायी, घंटों जाम में फंसे रहे लोग

UP GBC 3: तीसरे ग्राउंड सेरेमनी के कारण लखनऊ में प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद यातायात व्यवस्था (traffic system) चरमरा गई। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Krishna Chaudhary
Published on: 3 Jun 2022 3:24 PM IST
Lucknows traffic system collapsed due to third ground ceremony, people stuck in jam for hours
X

थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी और यातायात व्यवस्था: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) की राजधानी लखनऊ में आज थर्ड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (third ground breaking ceremony) के कारण जबरदस्त वीवीआईपी मूवमेंट (VVIP Movement) था। शहर में आज सुबह छह बजे से ही बड़े और छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था (diversion system in Lucknow) लागू कर दी गई थी। बड़े वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश बंद कर दिया गया था।

बता दें कि प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद राजधानी लखनऊ की यातायात व्यवस्था (traffic system) चरमरा गई। जगह –जगह भयंकर जाम लग गया, लोग घंटों जाम में फंसे रहे, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

शहर में आज भीषण ट्रैफिक जाम

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लखनऊ की सड़कों पर लगा जाम कितना भीषण है। ऑटोवाले, कैब वाले और बाइक सवार सभी भीषण ट्रैफिक जाम के सामने लाचार नजर आ रहे हैं। दूर–दूर तक गाड़ियों का हुजूम दिखाई दे रहा है। तपती दोपहरी के बीच लखनऊ की सड़कों पर जाम में फंसे लोग उससे निकलने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में गाड़ियों का बेतरतीब जमावड़ा देखा सकता है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

ट्रैफिक के सामने पुलिसवाले भी दिखे लाचार

भीषण ट्रैफिक के सामने पुलिसवाले भी लाचार दिख रहे हैं। तस्वीरों में वह किसी तरह ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आयोजित किए गए तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) के अलावा देश –विदेश के कई नामचीन उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन के तहत प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश से संबंधित समझौते हुए हैं। ये रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के नए मौकों का सृजन करेंगे।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

कार्यक्रम में शामिल होने वाले उद्योगपति

तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (third ground breaking ceremony) में अडाणी समूह (Adani Group) के एमडी गौतम अडाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी समूह के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल समूह के चेयरमेन सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के MD यूसुफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज, आईटीसी लिमिटेड के एमडी संजीव पुरी आदि शामिल हुए।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story