TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Traffic: लखनऊ में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर रहेगा बदलाव

Lucknow Traffic: अगर आप आज लखनऊ में कहीं जाना चाहते हैं तो एकबार उन रूट्स के बारे में जरूर पता कर लें, जहां छठ पर्व को लेकर आवागमन बंद कर दिया गया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 Oct 2022 11:29 AM IST
Lucknow Traffic system
X

लखनऊ में आज बदली रहेगी यातायात व्यवस्था (photo: social media )

Lucknow Traffic: आस्था का महापर्व छठ का आज यानी रविवार को तीसरा दिन है। रविवार शाम सूरज देव को अर्घ्य दिया जाएगा। राजधानी लखनऊ स्थित गोमती नदी के तटों पर छठ पूजा के मद्देनजर रविवार दोपहर से ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। कल यानी सोमवार को कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। कई मार्गों पर आवागमन इस दौरान प्रतिबंधित रहेगा। पूजा में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।

ऐसे में अगर आप आज लखनऊ में कहीं जाना चाहते हैं तो एकबार उन रूट्स के बारे में जरूर पता कर लें, जहां छठ पर्व को लेकर आवागमन बंद कर दिया गया है। लखनऊ में जहां-जहां डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, वो इस प्रकार है –

इधर से नहीं जा सकेंगे (हजरतगंज क्षेत्र)

-चिरैयाझील से लक्ष्मण मेला मैदान की ओर

-बालू अड्डा तिराहे से बैकुंठधाम के रास्ते संकल्प वाटिका अथवा लक्ष्मण वाटिका अथवा लक्ष्मण मेला- ग्राउंड की ओर

- परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु के रास्ते आईटी चौराहे की ओर

इधर से जा सकेंगे

- सहारागंज से सिकंदराबाग चौराहे के रास्ते दैनिक जागरण अथवा क्लार्क अवध के रास्ते

- बालू अड्डा से सिकंदराबाग, सहारागंज या फिर क्लार्क अवध के रास्ते

- क्लार्क अवध, सीडीआरआई तिराहा और डॉलीगंज पुल के रास्ते

महानगर क्षेत्र के लिए – नदवा बंधा मोड़ से झूले लाल पार्क की ओर आवागमन वर्जित। इसके बजाय वाहन आईटी चौराहा अथवा परिवर्तन चौक के रास्ते जाएंगे।

इधर से नहीं जा सकेंगे (चौक क्षेत्र)

- शीशमहल तिराहे से कुड़ियाघाट ठाकुरगंज बंधे की ओर

- रूमी गेट इमामबाड़ा से कुड़ियाघाट की ओर

इधर से जा सकेंगे

- शीश महल तिराहे से इमामबाड़ा के रास्ते पक्का पुल की ओर

- टीले वाली मस्जिद तिराहा से शाहमीना के रास्ते लक्ष्मण मेला ग्राउंड की ओर।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story