×

Lucknow विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के 17 छात्रों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट, इतने का मिला पैकेज

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 17 छात्रों का प्लेसमेंट कई नामी कम्पनियों में हुआ। जिसमें इंफोसिस, कैपजेमिनी, जेमिनी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 6 April 2022 9:31 PM IST
Lucknow University
X

लखनऊ विश्वविद्यालय (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Lucknow News: गुरुवार को राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में स्टार्टअप पर एक लेक्चर का आयोजन किया गया। वाणिज्य विभाग (Commerce department) के भाऊराव देवरस शोधपीठ (Bhaurao Deoras Research Center) ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Prof. Alok Kumar Rai) के संरक्षण में "स्टार्ट अप इंडिया - चुनौतियां और अवसर" पर इसे किया। वहीं, जानकारी के अनुसार- इंजीनियरिंग संकाय के सत्रह छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ।

'क्लैरिटी ऑफ विजन' से साफ होती है स्टार्टअप करने की वजह

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टाइम्स ऑफ इंडिया के पूर्व जीएम व कारपोरेट सेक्टर में 40 से ज़्यादा वर्षों तक रहे प्रोफेसर वी.पी. साही (Professor V.P. Shahi) मौजूद रहे। उन्होंने एक पंच लाइन के साथ शुरुआत की "यदि आप जानते हैं, तो कैसे आसान हो जाता है"। इसके माध्यम से प्रो. साही ने कहा कि उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, हमें यह जानने की आवश्यकता है कि हम 'क्लैरिटी ऑफ़ विजन' क्यों कर रहे हैं। इससे स्टार्टअप के साथ शुरुआत करने की वजह साफ हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी स्टार्टअप शुरू करना चाहता है, उसके लाभ के लिए सरकार द्वारा पारिस्थितिकी तंत्र पहले ही विकसित किया जा चुका है।


ज़्यादातर स्टार्टअप हुए फेल

प्रो. साही ने यह भी कहा कि आज की कटु सच्चाई यह है कि स्टार्टअप की विफलता दर उसकी सफलता दर से कहीं अधिक है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में पिछले कुछ सालों में करीब 45,000 स्टार्टअप आए। लेकिन अब तक सिर्फ 94 यूनिकॉर्न की पहचान हो पाई है। भारत में अधिकांश स्टार्टअप की विफलताओं के कारण तकनीकी नवाचारों की कमी, वित्तीय बाधाएं, शून्य स्थिरता और मापनीयता की ओर अग्रसर हैं। स्टार्टअप्स द्वारा दो महत्वपूर्ण पहलुओं पर लगातार ध्यान दिया जाना चाहिए; मार्केट मैपिंग और मार्केट रिसर्च।

लखनऊ विश्वविद्यालय के 17 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 17 छात्रों का प्लेसमेंट कई नामी कम्पनियों में हुआ। जिसमें इंफोसिस, कैपजेमिनी, जेमिनी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। जेमिनी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में बी.टेक के एक छात्र मुनि राज सिंह का प्लेसमेंट टेक्निकल ट्रेनी के पद पर अधिकतम 7.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। वहीं, मल्टीनेशनल कम्पनी इंफोसिस में बी.टेक के 12 छात्रों अनन्य, काजल, नवीन, वंशिता, रितु, सुजाता, आंचल, दीप शेखर, मारिया, शिवानी, आशुतोष और पंकज कुमार का सिस्टम इंजीनियर के पद पर 3.6 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। साथ ही, कैपजेमिनी में बी.सी.ए के 4 छात्रों प्रियम, प्राची गौतम, शिवांगी और प्रखर शुक्ला का प्लेसमेंट एनालिस्ट ट्रेनी के पद पर 2.75 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story