×

दुनिया के टॉप-2 परसेंट वैज्ञानिकों में LU के 3 प्रोफेसरों को मिली जगह, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने तैयार किया डेटाबेस

Lucknow University: स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित एकल वर्ष के प्रभाव के आधार पर सूचीबद्ध विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय के तीन शोधकर्ताओं को प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है।

Shashwat Mishra
Published on: 11 Oct 2022 10:34 PM IST
Lucknow News In Hindi
X

दुनिया के टॉप-2 परसेंट वैज्ञानिकों में LU के 3 प्रोफेसरों को मिली जगह

Lucknow University: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) के शोधकर्ताओं ने विश्व के शीर्ष-उद्धृत किये जाने वाले वैज्ञानिकों का डेटाबेस तैयार किया है। जिसमें वे प्रत्येक वर्ष विज्ञान और इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची प्रकाशित करते हैं। यह सूची एच-इंडेक्स, शोधपत्र में सह-लेखकों की संख्या, विभिन्न शोधपत्रों में उद्धरण आदि विभिन्न मापदंडों के आधार पर विकसित एक समग्र-सी संकेतक के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्य के प्रभाव को दर्शाती है।

लखनऊ विश्विद्यालय के तीन शोधकर्ताओं को मिली जगह

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के तीन शोधकर्ताओं को प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया है। प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित एकल वर्ष के प्रभाव के आधार पर सूचीबद्ध विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में भौतिकी विभाग (Physics Department) से प्रो. अमृतांशु शुक्ला और डॉ. रोली वर्मा और रसायन विज्ञान विभाग (Chemistry Department) के प्रोफेसर अभिनव कुमार (Professor Abhinav Kumar) को लगातार दूसरी बार इस सूची में शामिल किया गया है। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने दोनों शोधकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध रैंकिंग में विश्वविद्यालय और शोधकर्ताओं की उपस्थिति हम सभी के लिए काफी उत्साहजनक है। यह न केवल हमें एक पहचान देता है, बल्कि उत्कृष्टता की दिशा में हमारे प्रयासो को जारी रखने के लिए सतत प्रेरित करता है।

थर्मल व अक्षय ऊर्जा पर काम कर रहें प्रो अमृतांश

प्रो अमृतांशु शुक्ला के अनुसंधान कार्य प्रमुख रूप से थर्मल ऊर्जा भंडारण पदार्थ सहित अक्षय ऊर्जा संसाधन, सैद्धांतिक भौतिकी एवं परमाणु भौतिकी के क्षेत्र में हैं। इन अनुसंधान कार्यों से थर्मल ऊर्जा भंडारण सामग्री का उपयोग करके फोटोवोल्टिक तकनीक का कुशलतापूर्वक प्रयोग शामिल है। इसके साथ ही इन अध्ययनों से सौर ऊर्जा के कुशल अनुप्रयोगों, ऊर्जाकुशल भवनों के निर्माण व अन्य अनुप्रयोगों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं। जहां अपशिष्ट तापीय ऊर्जा को संग्रहीत कर सार्थक उपयोग में लाया जा सकता है।

प्लास्मोनिक और फोटोनिक्स नैनो संरचनाओं पर शोध कर रहीं डॉ. रोली

डॉ. रोली वर्मा प्लास्मोनिक और फोटोनिक्स नैनो संरचनाओं और फिल्मों पर आधारित ऑप्टिकल सेंसर पर काम करती हैं। सेंसिंग क्षेत्र कई तकनीकों जैसे हाइड्रोजेल, सोल जेल, आणविक छाप (एमआईपी), नैनोकम्पोजिट, धातु और ढांकता हुआ पतली फिल्मों आदि से उत्पन्न होता है। यह शोध कार्य पूरी तरह से पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य लाभ जैसे कीटनाशक, जड़ी-बूटियों, विटामिन, भारी धातु आयनों, हलाइड्स के लिए आधारित है।

औषधि निर्माण और ऊर्जा क्षेत्र में किये हैं कार्य

प्रो. अभिनव कुमार का अनुसंधान कार्य ट्रान्जिशनल मेटल्स, पॉलिमरस (सीपी), धातु-कार्बनिक ढांचे (एमओएफ), डाई-सेंसिटाइज़्ड सोलर सेल के क्षेत्र में है। पदार्थ विज्ञान के क्षेत्र में इस प्रकार के अनुसंधान कार्यों के अनेक उपयोग हैं, जिनमें औषधि निर्माण एवं ऊर्जा के क्षेत्र विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story