×

Lucknow: भाषा विश्वविद्यालय में काउंसलिंग कराकर लें एडमिशन, LU में 7 हजार अभ्यर्थियों ने की चॉइस फिलिंग

Lucknow News: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया लगातार चल रही है। बीए एवं एमए के अभ्यर्थी खाली सीटों के सापेक्ष प्रवेश ले सकते हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 22 Sept 2022 8:26 PM IST
Take admission on vacant seats by counseling in Bhasha University, 7 thousand candidates have done choice filling in LU
X

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय: Photo- Social Media

Lucknow News: राजधानी के ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की काउंसलिंग (counseling) एवं प्रवेश प्रक्रिया लगातार चल रही है। बीए (BA) एवं एमए (MA) के अभ्यर्थी काउन्सेलिंग के माध्यम से खाली सीटों के सापेक्ष प्रवेश (Admission) ले सकते हैं। इसके साथ अभ्यर्थी बीएससी, बीबीए (सेल्फ फ़ाइनेंस) (self finance), बीसीए (सेल्फ फाइनेंस) एवं बीकॉम (सेल्फ फ़ाइनेंस) पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। एमबीए (सेल्फ फ़ाइनेंस), एमसीए (सेल्फ फ़ाइनेंस), एवं बीटेक की रिक्त सीटों के लिए भी चयनित अभ्यर्थी काउन्सेलिंग के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।

विद्यार्थियों को रोज़गार परक शिक्षा (employment education) देने के उद्देश्य से विश्विद्यालय द्वारा कई डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, जिसमें अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट द्वारा आवेदक विश्विद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फ़ॉर्म भर, लिंक द्वारा शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं।

बीबीए, बीसीए और डी. फार्मा अभ्यर्थी 25 सितंबर तक जमा कर सकेंगे फीस

लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत बीबीए, बीसीए और डी. फार्मा पाठ्यक्रमों की काउंसेलिंग के तहत चॉइस फिलिंग मंगलवार को समाप्त हो गयी थी। इन पाठ्यक्रमों के सीट आवंटन का रिजल्ट भी अभ्यर्थी की मेरिट एवं चॉइस के आधार पर जारी कर दिया गया है, जो अभ्यर्थी के लॉगिन पर उपलब्ध है। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व में दिए गए लॉगिन का प्रयोग करके सायं 7 बजे के बाद अपना सीट कन्फर्मेशन व अपग्रेडेशन फीस जमा कर सकते है। फीस जमा करने की आख़िरी तारीख 25 सितंबर रखी गई है।

7000 अभ्यर्थियों ने की चॉइस फिलिंग

विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीए (एनईपी), बीएससी (मैथ्स) एनईपी और बीएससी (बायोलॉजी) एनईपी पाठ्यक्रमों की काउंसेलिंग के अंतर्गत चॉइस फिलिंग समाप्त हो गई। इन पाठ्यक्रमों में शाम 7 बजे तक लगभग 7000 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसेलिंग कराके चॉइस फिलिंग की है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story