×

Lucknow University के LLB ऑनर्स छात्रों के लिए ज़रूरी ख़बर: 75% उपस्थिति अनिवार्य, इंटरनल असेसमेंट की तारीख़ घोषित

Lucknow News: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय के एलएलबी ऑनर्स छात्रों के लिए विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह की ओर से कुछ आदेश दिए गए हैं। विधि संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने छात्रों की आंतरिक परीक्षाओं की तिथि घोषित की।

Shashwat Mishra
Report Shashwat MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 20 March 2022 9:06 PM IST
Lucknow University
X

लखनऊ विश्वविद्यालय। (Social Media)

Lucknow News: राजधानी के लखनऊ विश्विद्यालय (Lucknow University) के एलएलबी ऑनर्स छात्रों के लिए विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह की ओर से कुछ आदेश दिए गए हैं। जिसे ख़ासकर चौथे, छठे, आठवें और दसवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर दिया गया है। विधि संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने छात्रों की आंतरिक परीक्षाओं की तिथि घोषित की। साथ ही, उन्हें रिमेडियल क्लास और इंग्लिश स्पीकिंग क्लास दोबारा करने के लिए कहा। इसके अलावा, उन्होंने 5 मई तक हर स्टूडेंट को कक्षा में उपस्थित रहने का भी आदेश दिया है।

सोमवार से ज्वॉइन करना होगा कोर्स

प्रोफेसर सीपी सिंह (Professor CP Singh) ने कहा कि विधि संकाय के वे सभी छात्र; जो रिमेडियल क्लास कर रहे थे या इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ज्वाइन किया था। उनसे अनुरोध किया जाता है कि वह पूर्व निर्धारित समय से रिमेडियल क्लासेस और इंग्लिश स्पीकर स्पीकिंग कोर्स 21 मार्च 2022 से फिर से ज्वाइन कर लें।

01 अप्रैल से शुरू होंगे इंटरनल असेसमेंट

विधि संकाय के विभागाध्यक्ष ने एलएलबी ऑनर्स के चौथे, छठे, आठवें एवं दसवीं सेमेस्टर के छात्रों को सूचित करते हुए, उनके इंटरनल असेसमेंट की तिथियों को घोषित कर दिया। प्रोफेसर सीपी सिंह ने कहा कि "एलएलबी ऑनर्स के चौथे, छठे, आठवें एवं दसवीं सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को सूचित किया जाता है कि उनके इंटरनल एसेसमेंट 01 अप्रैल, 2022 से प्रारंभ होकर 09 अप्रैल, 2022 तक समाप्त होंगें। सभी छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट में निर्धारित प्रोग्राम में ही अपना टेस्ट देना है। बाद में कोई भी इंटरनल टेस्ट दोबारा नहीं होगा। अतः सभी छात्र इंटरनल एसेसमेंट में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।"

75% अटेंडेंस जरूरी, नहीं तो परीक्षा से रहना पड़ेगा वंचित

प्रोफेसर सीपी सिंह (Professor CP Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएलबी ऑनर्स चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि उनकी कक्षाएं अब प्रातः 9:00 बजे से होगी। 21 मार्च, 2022 से 05 मई, 2022 तक उन्हें कक्षा में रहना अनिवार्य है। उन्होंने सभी संकाय सदस्यों को आदेश दिया कि जिन छात्रों की उपस्थिति इस अवधि में 75% से कम होगी, उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा।

क्लास रिप्रेजेंटेटिव को यह अवगत कराया जाता है कि ऐसी नोटिस तत्काल अपने ग्रुप पर शेयर करने का कष्ट करें। जो छात्र क्लास नहीं आएंगे, उनके पिता या संरक्षक को उनकी अनुपस्थिति की सूचना उनके मोबाइल पर दी जाएगी।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story